सरकारी स्कूल शादीपुर में मनाया संस्कृत दिवस

रादौर। राजकीय उच्च विद्यालय शादीपुर में संस्कृत भारती के तत्वधान में संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। 7जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने संस्कृत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके व संस्कृत वस्तु प्रदर्शनी लगाकर समाज में संस्कृत के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस मौक़े पर संस्कृत भारती के जिला संयोजक गिरीश कुमार ने बताया की आने वाला समय संस्कृत का ही होगा। खालसा कालेज की संस्कृत प्राध्यापिका कुमारी लवलीन ने बताया की संस्कृत भाषा से ही देश की संस्कृति की रक्षा हो सकती है। अंत में स्कूल प्रभारी श्री मनीष कुमार ने संस्कृत का महत्व बताते हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राकेश जगलान, सरदार इंद्र सिंह,जगदीश, रोशन लाल चावला,राजेश,संजीव,बबली राम, भूपेंदर,सोमनाथ,प्रदीप, सुखदेव, विजय, नसीब,रेखा शर्मा,प्रीति, सुमन, निशा गणमान्य व्यक्ति व अध्यापक उपस्थित रहे।

 

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleन्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल में मधुर मिलन सम्‍मेलन का आयोजन किया गया
Next articleसर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को एसोसिएशन आफ सजर्नस आफ इंडिया से मिला सम्‍मान