Home जिले के समाचार हरियाणा उपभोक्ता संघ की ओर से 15 मार्च को धुमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

हरियाणा उपभोक्ता संघ की ओर से 15 मार्च को धुमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

0

रादौर। हरियाणा उपभोक्ता संघ की ओर से 15 मार्च को रादौर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान उपभोक्ता संघ की ओर से रादौर, बुबका, चमरोडी, नागल, दोहली, दौलतपुर, मंसुरपुर, बंसतपुरा आदि गांवों में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए उपभोक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र दोहली ने कहा कि आज अधिकतर उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं है। जिस कारण उनका शोषण हो रहा है। सरकार ने उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए अनेको कानून बनाए हैं। लेकिन उन कानूनों के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी नहीं है। जिसका लाभ दुकानदार या अन्य संस्थान उठाते है और उपभोक्ताओं का जमकर शोषण करते हैं। उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता खरीदी गई वस्तुओं की रसीद अवश्य ले। वहीं नापतोल का ध्यान रखे। भडाकाऊ विज्ञापनों व भ्रमित करने वाली स्कीमों के चक्कर में उपभोक्ता न आए। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान खेतों में कम से कम पेस्टीसाईड का इस्तेमाल करें। जिससे हमे बिमारियों से बच सकते है।