Home जिले के समाचार नाचरौन में सरपंच एडवोकेट कर्मसिंह ने की पौधारोपण की शुरुआत

नाचरौन में सरपंच एडवोकेट कर्मसिंह ने की पौधारोपण की शुरुआत

0
यमुनानगर(रादौर)। ग्राम पंचायत नाचरौन की ओर से गांव को हराभरा रखने के लिए गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान का शुभारंभ गांव के सरपंच एडवोकेट कर्मसिंह ने पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर गांव के शमशान घाट, पशु अस्पताल,कब्रिस्तान, खेल के मैदान के चारों ओर, गांव की फिरनी पर, वाल्मीकि शमशान घाट पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच क र्मसिंह ने कहा कि पंचायत का उदे्दश्य गांव को हराभरा रखना है। पेड पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करके वातावरण को खराब होने से बचाना चाहिए। यदि हम पौधारोपण की ओर ध्यान नहीं देंगे तो हमें जिंदा रहने के लिए स्वच्छ आक्सीजन नहीं मिल पाएगी। जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पडेगा। गांव के लोगों को पेड पौधों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत गांव के हर घर में जाकर ग्रामीणों को अपनी खाली पडी जगह पर पेड पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत हर वर्ष गांव में सैंकडों पेड पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेंगी और सभी को इस अभियान से जोडा जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट कर्मसिंह, ब्लॉक समिति सदस्य दीपक प्रताप,ओमबीर पंच, विरेन्द्र सैनी पंच, सोहनलाल पंच, सचिन कुमार पंच, श्योसिंह पंच, अमित शर्मा पंच, राजपाल, मास्टर रणधीरसिंह, तेजपालराणा,हरीचंद चौकीदार, सुखबीरसिंह, नीरज मैनेजर, मंगलसिंह आदि उपस्थित थे।