Home जिले के समाचार पतंजलि योग समिति की बैठक आर्यसमाज मन्दिर रादौर में संपन्न

पतंजलि योग समिति की बैठक आर्यसमाज मन्दिर रादौर में संपन्न

0
पतंजलि योग समिति की बैठक आर्यसमाज मन्दिर रादौर में संपन्न

यमुनानगर। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शाखा रादौर के कार्यकर्ताओ की एक बैठक पतंजलि योग समिति के उपमंडल प्रभारी अमित काम्बोज की अध्यक्षता में आर्यसमाज मन्दिर रादौर में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा किया गया। बैठक में संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा व 4 अगस्त को जड़ीबूटी दिवस ,निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर व विशाल पोधोरोपण अभियान को चलाने बारे चर्चा की गई। अमित काम्बोज ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस’ जड़ी बूटी दिवस ‘के रूप में सफल पैलेस रादौर मे मनाया जाएगा। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित जड़ी बूटी विशेषज्ञ सभी लोगो को घर बैठे ही विभिन्न गम्भीर बीमारियों जैसे शुगर ,मोटापा, कैंसर, हृदयाघात, उच्च – निम्न रक्तचाप ,एलर्जी ,लिवर की समस्याएं व माईग्रेन जैसी बीमारियो के उपचार की विधि सिखाएंगे। वही इसी अवसर पर एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा व मर्म चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा जिसमे आयुष विभाग हरियाणा के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम के अंत मे सभी जड़ी बूटियों के पौधों को निशुल्क वितरित किया जाएगा व एक विशाल पोधारपण अभियान की शुरुआत की जाएगी ।जिसके लिए ग्राम स्तर व वार्ड स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई गई है ।इस मौके पर जगमाल सिंह , गुरदयाल सैनी ,सतपाल खुराना ,मंगत राम भठला ,डॉ बिमल गर्ग,अशोक गुम्बर ,मॉ अर्जुन सिंह , सुशील बतरा ,अशवनी जयपुर ,बक्शी सैनी, पवन जुब्बल ,अशोक जुब्बल ,सतीश कांजनू ,हुक्म चन्द आर्य, मॉ सत्यदेव आर्य ,मोहन नाचरोंन ,ओम् प्रकाश चमरोड़ी ,राजकुमार चमरोड़ी ,यशवंत राणा ,संजय गुप्ता ,राम चोपड़ा ,डॉ विनोद शर्मा आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।