Home जिले के समाचार नंबरदार अपने अपने गांव में साफ सफाई पर जोर दें : राहुल राणा

नंबरदार अपने अपने गांव में साफ सफाई पर जोर दें : राहुल राणा

0
नंबरदार अपने अपने गांव में साफ सफाई पर जोर दें : राहुल राणा

यमुनानगर  (रादौर) । हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन उपमंडल रादौर की मासिक बैठक तहसील परिसर रादौर में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान धर्मसिंह जठलाना ने की। इस अवसर पर जिला प्रधान एडवोकेट राहुल राणा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी नंबरदारों को दी गई। एडवोकेट राहुल राणा ने कहा कि वे अपने अपने गांव में साफ सफाई पर जोर दें। सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओं बेटी पढाओं की मुहिम को आगे बढाना है। गाव में भाईचारा कायम रखना है। गांव में हो रहे विकास कार्यों  में सहयोग करना व ईमानदारी से सभी कार्य संपूर्ण हो। ऐसा प्रयास करना चाहिए। जुलाई महीने में नंबरदारों का एक सम्मेलन करनाल में बुलाया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल उपस्थित होंगे। जिसमें नंबरदार बढचढ कर भाग लेंगे। नंबरदार एक गैर राजनीतिक व्यक्ति है। जो समाज के सभी कार्यों में बढचढ कर भाग लेते है। इस अवसर पर धर्मसिंह प्रधान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और नंबरदारों को मुख्यमंत्री के सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर धर्मसिंह जठलाना, ओमप्रकास ठसका, धर्मपाल बरहेडी, रामनाथ पोटली, अनिल कुमार, श्यामसिह, सोमपाल, दीप कुमार, अमीलाल, ज्ञान सिंह, शिवकुमार संधाला, बलराम, मान सिंह, जगदीशचंद्र, जिले सिंह, नरेश कुमार, हरपाल सिंह, कुलदीप सिंह व राहुल राणा अदि मौजूद थे।