Home बात पते की चमरोडी में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

चमरोडी में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

0
चमरोडी में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
रादौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोडी में मंगलवार को एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर की सफाई की। प्राचार्य पवन कुमार गुप्ता ने बच्चों को एनएसएस के उदेश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं बच्चों को सफाई के महत्व के बारे में बताया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार ने बच्चों को पोलोथीन का इस्तेमाल न करने व पानी को बचाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पोलोथीन पर्यावरण के लिए बेहद नुक्सानकारी है। पोलोथीन के इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पडता है। पानी अमूल्य है। इसकी बचत करे। इसे व्यर्थ न बहाए। मौके पर सोनु कुमार,  राहुल कुमार, सतीश कुमार, पुनीत कुमार, निर्मलसिंह, दिनेश तंवर, रमेश कुमार, रामचंद्र, मुनीष कुमार, पवन बतरा, अजय कुमार, संत कुमार, सुभाषचंद, नीधि, नीलम रानी, पुनीता, प्रियंका आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।