14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर का रुपनगर (रोपड़) पंजाब में चल रहा दस दिवसीय एटीसी कैम्प

यमुनानगर। चंडीगढ़ डायरेक्टरेट के अन्तर्गत 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर का
रुपनगर (रोपड़) पंजाब में दस दिवसीय एटीसी (वार्षिक प्रशिक्षण शिविर) कैम्प तथा थल
सेना कैम्प का आयोजन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुरेश चौधरी जी के नेतृत्व में चल रहा है।
कैम्प में एटीसी में 238 कैडेट्स, टीएससी में 240 कैडेट्स तथा डायरेक्टरेट फायरिंग टीम
के 24 कैडेट्स भाग ले रहे है। कर्नल चौधरी के अनुसार कैम्प में सभी कैडेट्स एक परिवार
की तरह एनसीसी के नियमों के अनुसार पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं ।
सी.ओ. साहब ने बताया कि एनसीसी का मोटो है एकता और अनुशासन। अतः हमें जाति-
धर्म से ऊपर उठकर एकता के साथ अनुशासन का पालन करते हुये प्रशिक्षण लेना है।
कैडेट्स को दिनचर्या में सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन तथा एनसीओज के द्वारा सैनिक
जीवन का अभ्यास सिखाया जा रहा है। कैम्प के दौरान कैडेट्स प्रशिक्षण टीम के इंचार्ज
हवलदार हरदेव सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा मैप रीडिंग, डब्ल्यू टी, फायरिंग आदि का
अभ्यास करवाया जा रहा हैं। कैडेट्स को एएनओ डॉ उमेश प्रताप वत्स ने राष्ट्रीयता नेतृत्व
के महत्व पर लैक्चर देकर समझाया कि वर्तमान में जाति-धर्म एवं भाषा-क्षेत्र के कारण
उत्पन्न गतिरोध के कारण आ रही समस्याओं का समाधान खोजते हुये राष्ट्रीयता स्तर पर
मिलकर रहने की बहुत आवश्यकता है तभी हम देश को परमवैभव पर पहुँचाने में सफल
हो सकेंगे और यह राष्ट्रीय नेतृत्व के कारण ही सम्भव हो पाया। अपने लैक्चर में कैप्टन
गीता शर्मा ने व्यक्तिगत्त संबंधों में संचार का महत्व विषय के बारे में विस्तार से बताया
तथा लैफ्टिनेंट गीतु खन्ना ने राष्ट्र निर्माण पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कैडेट्स को
राष्ट्र के लिये जीना सिखाया। दूसरी ओर टीएससी (थल सेना कैम्प) में सीनियर विंग
कैडेट्स की ओटी के लिये प्रतियोगिता हुई तथा जूनियर विंग की फायरिंग प्रतियोगिता
करवाई गई। एटीसी के कैडेट्स को हथियार के प्रशिक्षण के साध ही मैप रीडिंग की विस्तृत
जानकारी दी गई तथा ब्वायज् और गर्ल्स कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास भी करवाया
गया। इस शिविर को चलाने के लिये एएनओ मेजर विजयेन्द्र डागर, कैप्टन गीता शर्मा,
लैफ्टिनेंट गीतु खन्ना तथा डॉ उमेश प्रताप वत्स एवं सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन एवं
उनकी टीम ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहल्का इनेलो प्रधान राजकुमार बुबका ने किया बाढ प्रभावित गावों का दौरा
Next articleजेएमआईटी कॉलेज रादौर में हवन यज्ञ के सत्र शुरू हुआ सत्र