Home स्कूल | कॉलेज केडेटों ने निकाली नशा और तमाकू सेवन विरोधी रैली

केडेटों ने निकाली नशा और तमाकू सेवन विरोधी रैली

0
यमुनानगर। 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के प्रशानिक अधिकारी कर्नल सुरेश चौधरी के आदेशानुसार गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानंगर के एन सी सी केडेटों ने आज प्रातकाल नशा और तमाकू सेवन के विरोध में रैली निकाली।इस रैली में केडेटों ने लोगो को  नशामुक्त रहने के नारे लगाए।रैली के आरंभ में केडेटों को नशों और तम्बाकू सेवन के बुरे परिणामो के  अरे में मेजर एच एस कंग ने जानकारी दी।उन्होंने बताया कि नशे और तंबाकू सेवन से कई प्रकार की बीमारियां लग जाती है जिस से जीवन नष्ट होता है।केडेटों ने फवारा चौक, स्टेशन रोड,सिटी सेन्टर रोड और शास्त्री कॉलोनी में से रैली निकाली।इस अवसर पर कैप्टन अमृत कौर और हवलदार हरदेव सिंह भी उपस्थित थे। कॉलेज मैनेजमेंट के सरपरस्त सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रिंसिपल डॉ मनदीप सिंह ने इस रैली के सफल आयोजन पर केडेटों और एन सी सी अधिकारियों को बधाई दी है।