राज्य मंत्री नायब सैणी ने श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए दिए 5 लाख

राज्य मंत्री को सम्मानित करते हुये आयोजक
बोले राज्य मंत्री: श्री कृष्ण जी की लीलाएं विश्व के लिए आदर्श 
यमुनानगर/साढौरा। श्री कृष्ण जन्माष्ठमी पर्व कस्बे समेत ग्रामीण इलाक़े में धूम धाम से मनाया गया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तोरावाला तालाब में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ राज्य मंत्री नायब सैणी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जी भगवान की लीलाएं सम्पूर्ण विश्व के लिए आदर्श है। राज्य मंत्री ने मन्दिर प्रांगण में किये जाने वाले निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपये की राशि दी। आयोजक समिति के अवध बिहारी, महेश, यशपाल कंसल, पिंकी जिंदल, प्रेम चन्द, बोबी एवं अन्य सदस्यो ने स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मनित किया।मन्दिर प्रांगण में बनाई गई सुंदर झांकियो को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहंचे। श्री कृष्णा मन्दिर में श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा सुंदर झांकियां सजाई गई। सदस्य पंकज चुघ ने बताया कि मन्दिर प्रांगण में श्यामानन्द जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण जी के भजनों का गायन किया गया। श्री दुर्गा मंदिर में श्री दुर्गा सभा के अध्यक्ष बोबी अग्रवाल की अध्यक्षता में टीम सदस्यों द्वारा सुंदर आयोजन किया गया। मौके पर संजय आनन्द, रजिंदर शर्मा, शिवम अग्रवाल एवं प्रदीप आदि मौजूद थे। कस्बे के मनोकामना मन्दिर, मन्दिर शिवालय, सनातन धर्म मन्दिर समेत मन्दिर गगड़वाला में भी श्री कृष्ण जी के जीवन प्रसंगों पर आधारित सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। श्री कृष्ना मन्दिर में मटका फोड़ कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम सभी मंदिरों में मुस्तेद थी।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleघनश्यामदास मनचंदा बने पैशनर्स वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान
Next articleविधायक बलवंत सिंह ने लगाया खुला दरबार