जवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

यमुनानगर के चुहरपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 हरियाणा बटालियन द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
यमुनानगर के चुहरपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 हरियाणा बटालियन द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
छछरौली। जवाहर नवोदय विद्यालय चुहरपुर में चल रहे 14 हरियाणा बटालियन द्वारा संचालित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी गयी। इंस्पेक्टर राजीव मिगलानी, एसएचओ (ट्रैफिक) ने जानकारी देते हुए बताया की यमुनानगर में दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा ई चालान आरंभ कर दिए गए है। जिस द्वारा चालान घर पर पहुंच जाएंगे। ट्रैफिक नियमो का पालन करें और अपनी जान का बचाव करें। शिविर में केडेटों के वॉलीबॉल खेल मुकाबले गये। कर्नल राज कुमार शौर्य चक्र की देख रेख मे चल रहे इस शिवर में मेजर एचएस कंग, लेफ्टिनेंट विक्रम वर्मा, लेफ्टिनेंट निधि सैनी, थर्ड अफसर अनिल शर्मा, थर्ड अफसर विनोद कुमार, फर्स्ट अफसर मंजू शर्मा, सेकंड अफसर अंजू गंभीर, सेकंड अफसर सुनीता शर्मा, सूबेदार मेजर ज़ाकिर हुसैन और उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। शिविर में जिले की विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के कैडेटस भाग ले रहे है।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleस्वर्गीय विपिन बतरा की याद में करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट
Next articleराहुल गांधी के जन्मदिन पर बिलासपुर में पौधारौपन