Home जिले के समाचार नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, वार्डों के संयोजक नियुक्‍त किए

नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, वार्डों के संयोजक नियुक्‍त किए

0
नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, वार्डों के संयोजक नियुक्‍त किए

यमुनानगर। नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। पार्टी ऐसी रणनीति तैयार कर रही है जिससे हर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चहित हो सके। इसी के चलते भाजपा ने हर वार्ड में वार्ड संयोजक की नियुक्ति की है जो अपने साथ वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कमेटी गठित करेंगे जो प्रत्येक शक्ति केंद्र में बूथ स्तर तक वोटर से सम्पर्क बनाएँगे।
ये हैं वार्डों के संयोजक
वार्ड नम्बर 1- जगदीश विद्यार्थी।
वार्ड नम्बर २- पवन शर्मा
वार्ड नम्बर ३- ओम् पाल
वार्ड नम्बर ४- अशोक चनेटी
वार्ड नम्बर ५- संजीव गर्ग
वार्ड नम्बर ६- रमेश चौहान
वार्ड नम्बर ७- अशोक महंदिरत्ता
वार्ड नम्बर ८- सुमीत गुप्ता
वार्ड नम्बर ९- विशाल खन्ना
वार्ड नम्बर-१० नरेंद्र शर्मा
वार्ड नम्बर-११ गिरीश पूरी
वार्ड नम्बर-१२ नसीम खान
वार्ड नम्बर-१३ प्रताप सिंह
वार्ड नम्बर-१४ सुनील कालरा
वार्ड नम्बर-१५ सुशील गर्ग
वार्ड नम्बर-१६ भारत भूषण जूयाल
वार्ड नम्बर-१७ बाँके अरोड़ा
वार्ड नम्बर-१८ कैप्टन केदारनाथ
वार्ड नम्बर-१९ कुलविंदर शर्मा
वार्ड नम्बर-२० राजेंद्र राणा
वार्ड नम्बर-२१ रवि मौड़गिल
वार्ड नम्बर-२३ कँवर पल राणा
ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता ने कहा कि सरकार दारा प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाए गए हैं और उन सभी कार्यों को जनता ने सराहा है। उन्‍होंने दावा किया कि हर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है। मेयर और पार्षदों के प्रत्याशियों के नामों पर चल रही चर्चाओं के सवाल पर गुप्ता ने कहा कि 1 दिसम्बर को प्रदेश चुनाव समिति की बेठक के बाद ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएँगे।