Home जिले के समाचार 24 को स्‍पीकर व यमुनानगर विधायक को मांगपत्र सौंपेंगे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता

24 को स्‍पीकर व यमुनानगर विधायक को मांगपत्र सौंपेंगे बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता

0

यमुनानगर। बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन यमुनानगर 24 जून को स्पीकर, हरियाणा सरकार श्री कंवरपाल व विधायक, यमुनानगर श्री घनश्याम दास अरोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, चंडीगढ़  को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगे । राज्य वित्त सचिव संतोष सैनी ,जिला प्रधान अंजू शर्मा, जिला सचिव सुरेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रोहित कक्कड़ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन काफी लम्बे समय से हरियाणा सरकार से अपनी वेतन विसंगति व जायज माँगो के लिए संघर्ष कर रही है उन्हें अब तक केवल ओर केवल जूठा आश्वासन ही मिला है , हरियाणा सरकार अपने किये हुए वादों से मुकर रही है जिसके फलस्वरूप सभी बहुद्देश्यीय कर्मचारियों में सरकार के प्रति गहरा रोष है ।बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एसोसिएशन हरियाणा ने अपनी सभी मांगो के पूरा न होने के कारण पहले मीजल रूबेला के कार्यक्रम का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था परन्तु जनहित के कार्य को देखते हुए पूर्व में लिये गए पूर्ण बहिष्कार के निर्णय को एक माह तक स्थगित कर दिया गया था l महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए, पंचकुला हरियाणा सरकार द्वारा एक माह के अन्दर नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दिया गया था परन्तु आज तक किसी भी प्रकार की कोई अधिसूचना जारी नही की गई है । यदि समय रहते हमारी मांगे पूरी न कि गई तो 15 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी ।
एमपीएचई एसोसिएशन की ये हैं मांगें:
एमपीएचई एसोसिएशन हरियाणा द्वारा मांग पत्र दिया गया है जिसमे एम्पीएचडब्लू (महिला व् पुरुष), एम्पीएचएस (महिला व् पुरुष) व् एसएमआई को टेक्निकल घोषित करना,एम्पीएचडब्लू महिला व् पुरुष, एम्पीएचएस महिला व् पुरुष की वेतन विसंगति दूर करते हुए हिमाचल, उड़ीसा, चंडीगढ़ व् पंजाब की भांति 10300-34800 के वेतनमान में 3200-4200का ग्रेड पे देते हुए 7वे वेतन आयोग में लेवल 6 में रखा जाये, पुरुष कार्यकता को महिला कार्यकर्ता के समान वर्दी भत्ता देना, एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष) को 1000/- रूपए व् एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) को 2000/- रूपए फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस देना, NHM में कार्यरत एम्०पी०एच०डब्लू०(महिला) को पक्का करने के लिए 2 वर्ष की पालिसी बनाना व जब तक पक्का नही किया जाता तब तक समान काम समान वेतन देना, ,सातवे वेतन आयोग की वेतन विसंगति को दूर करना,नेशनल हेल्थ मिशन  में कार्यरत एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला) को फिक्स ट्रेवलिंग अलाउंस व् समान वर्दी भत्ता देना, नये बने उप स्वास्थ्य केंद्र व् प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नोरम के अनुसार  एम्०पी०एच०डब्लू० (महिला व् पुरुष), एम्०पी०एच०एस० (महिला व् पुरुष) के नए पद सर्जित करना आदि शामिल है।