Home जिले के समाचार सांसद रत्तन लाल कटारिया ने जिला अधिकारियों को दिया परामर्श

सांसद रत्तन लाल कटारिया ने जिला अधिकारियों को दिया परामर्श

0
सांसद रत्तन लाल कटारिया ने जिला अधिकारियों को दिया परामर्श

यमुनानगर। सांसद रत्तन लाल कटारिया ने जिला के अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे समय के बदलते हुए परिस्थितियों के अनुसार अपनी सोच में परिवर्तन लाए ताकि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जन- जन तक पहुंचाने में वे एक सेतु का कार्य करने में सक्षम हो सके। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जितने भी सांसद एवं जनप्रतिनधि है वे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए और भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं है उनका लाभ देश की जनता को मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार की समाज कल्याण योजनाओं की जानकारी भी अपनी क्षेत्रीय दौरे के दौरान आम लोगों को देने की दिशा में भी तव्वजों दें।
श्री कटारिया ने एजेडे के अनुसार मनरेगा, दीन दयाल अन्तोदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, नैशनल सोशल राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजीटल इंडिया भूमि रिकार्ड कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्याम प्रसाद मुखर्जी रूरल-अर्बन मिशन, अटल मिशन योजना, उदय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल योजना, स्टैड अप इंडिया, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा कि देश व प्रदेश की जितनी भी योजनाएं चल रही है उनके बारे लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाऐंगे ताकि लोगों को इन योजनाओं की सटीक जानकारी हो सकें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कार्यों में तेजी लाए ताकि उनको दिए लक्ष्य को जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत कार्य किये जाए ताकि मनरेगा के तहत जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके।
इस अवसर पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर विधायक श्याम सिंह राणा, भाजपा महिला नेत्री बंतो कटारिया, भाजपा नेता राजेश सपरा, अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू, जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक, रादौर की एसडीएम डॉ. पूजा भारती, नगराधीश सुमित सिहाग, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी कर्ण अलावादी, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम विश्रनोई,डीएफएसी सुरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, परियोजना अधिकारी हाकम सिंह राणा सहित सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।