Home स्कूल | कॉलेज महर्षि मार्कंडेय विश्वविद्यालय मुलाना मे चल रहे युवा समारोह में युवाओं ने मचाया धमाल

महर्षि मार्कंडेय विश्वविद्यालय मुलाना मे चल रहे युवा समारोह में युवाओं ने मचाया धमाल

0
महर्षि मार्कंडेय विश्वविद्यालय मुलाना मे चल रहे युवा समारोह में युवाओं ने मचाया धमाल
विभिन्न गतिविधियों के  फाइनल राउंड हुए
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘कैंपस प्रिंसेस ‘ प्रतियोगिता रही
यमुनानगर। महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय, मुलाना में चार दिवसीय युवा समारोह के चतुर्थ दिन भी बड़ी ही धुम धाम रही। जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम के आखिरी दिन विभिन्न गतिविधियों के  फाइनल राउंड आयोजित किए गए जिनमें पाश्चात्य नृत्य ,युगल नृत्य ,एकल गायन , युगल गान तथा ‘यूनिवर्सल ग्रैंड प्रश्नोत्तरी ‘रहे ।’यूनिवर्सल मेगा मॉडल हंट ‘में मिस्टर तथा मिस यूनिवर्सम का चुनाव किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘कैंपस प्रिंसेस ‘ प्रतियोगिता भी रही जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा।
बिजनेस संबंधित कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण ‘सी-ओ टाक’  तथा ‘एप चैलेंज’रहे ।ललित कलाओं में चतुर्थ दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साहित्यिक कार्यक्रमों में हिंदी व अंग्रेजी की  कविता लेखन का बोलबाला रहा। प्रतिभागियों ने कविता लेखन में अपनी कल्पनाशीलता के रंग दिखाए। नुक्कड़ नाटकों के द्वारा तथा  नाट्य कला में माहिर छात्र-छात्राओं ने वर्तमान सामाजिक परिवेश का सजीव चित्र प्रस्तुत किया । हॉस्पिटैलिटी में ‘क्रिएट यू्अर ओन थीम ‘और ‘हॉस्पिटैलिटी प्रश्नोत्तरी ‘का एवं चिकित्सा के क्षेत्र में  ‘ पोस्टर मेकिंग’ का  आयोजन किया गया।  इसके अतिरिक्त फिजियोथैरेपी से संबंधित विषयों पर एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई ।
‘नृत्यांजलि’ तथा  ‘ऑन द स्पॉट पेंटिंग’  मे कुरुक्षेत्रा विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रा  का प्रथम स्थान रहा।टॉवल आर्ट कम्पटीशन तथा पोस्टर प्रेजेंटेशन  मे एस. जी. टी विश्वविद्यालय, गुरुग्राम  का प्रथम  स्थान रहा। वौइस् ऑफ़ यूनिवेर्सूम, स्किट, कोड वॉर, जस्ट  फॉर गैग तथा  क्रैक द केस मे महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्डल मैनिया मे लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय प्रथम रहा। हैकथॉन मे चितकारा विश्वविद्यालय प्रथम रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालकों ने सभी प्रतिभागियों , स्टाफ तथा मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।
मुख्यातिथि के रूप मे विशवविद्यलय के कुलाधिपति डॉ तरसेम गर्ग, ट्रस्ट कोषाघ्यक्ष, डॉ विशाल गर्ग, ट्रस्ट सचिव श्री संजीव गर्ग, उपकुलपति डॉ विक्टर गंभीर, प्रो वाइस चांसलर डॉ अशोक कुमार, उपकुलपति महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय, सद्दोपुर अम्बाला डॉ हरीश शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ सुमित मित्तल और  डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ जे. के शर्मा ने बतया की इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला तथा सभी विजेतायो को बधाई देकर  उनका होसला बढ़ाया ।