मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज में हुई विभिन्‍न प्रतियोेगिताएं

 महिला प्रकोष्ठ विभाग द्वारा किया गया आयोजन
यमुनानगर। मुकन्द लाल नैशनल कॉलेज के वुमेन स्टडी सेल की इंचार्जिस डॉ0 अमनदीप बत्तरा एवं डॉ0 सविता गर्ग द्वारा 6 अक्तूबर को पफोटोग्रापफी प्रतियोगिता, गिपफट रैपिंग प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता एवं थाली डैकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभन्न विभागों के लगभग 200 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में डॉ0 निर्मल सिंह, डॉ0 गुलशन सेठी एवं डॉ दीपमाला ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई।
IMG 20181008 WA0025
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार से रहेः-
पफोटोग्रापफी प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशु, द्वितीय – पार्थ एवं तृतीय स्थान पर कृतिका रही।
गिपफट रैपिंग प्रतियोगिता में प्रथम- रिषु, द्वितीय- रवनीत एवं पूर्वा सैनी तृतीय स्थान पर रही।
थाली डैकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम -पलक, द्वितीय- कनीका एवं गुरलीन कौर तृतीय स्थान पर रही।
कोलाज मैंकिग प्रतियोगिता में प्रथम – दीपक, द्वितीय – कनीका एवं सोनाली तृतीय स्थान पर रही।
कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ0 अजय शर्मा ने छात्रा-छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार की गतिविध्यिों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। जिसमें सभी को बढ़चढ़कर अपनी अपनी सहभागिता करनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ0 किरण भारती, प्रो0 पल्लवी जैन, प्रो0 रिंकल गुप्ता, प्रो0 वन्दना, प्रो0 दीपिका सेठ, प्रो0 जसप्रीत कौर, प्रो0 सुकन्या एवं प्रो0 नीध् िआदि उपस्थित रहे।
IMG 20181008 WA0026
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleगायत्री ने किया होली मदर पब्लिक स्कूल का नाम रोशन
Next articleकरेड़ा खुर्द की रामलीला में हुआ श्रीराम जन्म एवं सीता जन्म लीला का मंचन