Home स्कूल | कॉलेज ओरियनटेशन प्रोग्राम में स्टूडेंटस ने जानी कॉलेज की कार्यप्रणाली

ओरियनटेशन प्रोग्राम में स्टूडेंटस ने जानी कॉलेज की कार्यप्रणाली

0
यमुनानगर (रादौर) ! मुकंदलाल नैशनल कॉलेज रादौर में शनिवार को बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरियनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कॉलेज की विभिन्न कार्यप्रणालियों में जानकारी दी गई। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सुनील गर्ग ने विद्यार्थियों को परिचय पत्र, रक्तदान तथा अनुशासन के बारे में जागरूक किया। एनसीसी प्रभारी मेजर डॉ दीपक कौशिक ने एनसीसी तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। डॉ ऋषि सिकरी व डॉ अजायबसिंह किरमच ने बच्चों को एनएसएस के महत्व के बारे में बताया। डॉ माला शर्मा ने महिला प्रकोष्ठ व कानूनी साक्षरता के कार्यों की बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो० सूनील गर्ग ने कहा कि बच्चों को कॉलेज में अच्छी शिक्षा देने की पुरी व्यवस्था की गई है। बच्चों को कॉलेज में शिक्षा के अलावा खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने को लेकर सभी सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर  प्रिंसिपल प्रोफेसर सूनील गर्ग, डॉ प्रदीप महाजन, डॉ अजायबसिंह, डॉ महिन्द्रसिंह आलमपुर, डॉ माला शर्मा, डॉ ऋचा सिकरी, प्रो० रूही, प्रो० दीपक कक्कड, प्रो० धीरज, प्रो० नीतू, प्रो० डोली आदि मौजूद थे।