Home जिले के समाचार विधायक बलवंत सिंह ने लगाया खुला दरबार 

विधायक बलवंत सिंह ने लगाया खुला दरबार 

0
मोके पर ही दिये अधिकारियों को आदेश
यमुनानगर /साढौरा। साढौरा विधायक बलवंत सिंह ने रेस्ट हाउस में खुला दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं को सुना गया। अनेकों समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।
भाजपा मंडल अध्ययक्ष पवन सैनी ने बताया कि गाँव कल्याणपुर से कुछ ग्रमीण अपनी पीने के पानी की समस्या को लेकर आये थे जिसे विधायक जी ने मोके पर ही पब्लिक हेल्थ के अफसरों को बुला कर समस्या का समाधान किया और सारवां गाँव में सरकारी ट्यूबवेल में बिजली का कनेक्शन न होने से ग्रामीण परेशान है इसके लिये विधायक जी ने सम्बधित विभाग के अधिकारियों को को बिजली का कनेक्शन करने के आदेश दिये साढौरा नगर से आये लोगो ने साढौरा में बिजली के कट बहुत ज्यादा होने की परेशानी बताई इस पर विधायक तुरन्त बिजली विभाग एस डी ओ को फ़ोन करके समस्या को ठीक करने को कहा और भविष्य में ऐसी कोई परेशानी ना हो उन्होंने 6 सितम्बर को हरियाणा मुख्यमंत्री जी नारायणगढ़ आगमन पर भी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सुबह 10 बजे अनाज मंडी में पहुँचने की अपील की उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते होये कहा कि वे जनहित में लोगो की समस्याए/शिकायतो का प्रथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निपटान करे विधायक ने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्रथमिकता लोगो की समस्याओ का समाधान करना है इस मौके पर सुरेन्द बनकट, मार्किट कमेटी चैयरमेन वीर सिंह सन्धु ,समय सिंह,नवीन भसीन, बलजीत, मुकेश गर्ग,पंकज चुघ,मंगत राम सैनी, नरेश सैनी,नवीन जैन,राघव,नरेश बक्शी, जसमेर सैनी,बलबीर सरपंच, अयूब खान,व अन्य भाजपा अधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।