Home स्कूल | कॉलेज महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी

महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी

0
महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी

यमुनानगर। महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी जगाधरी में वरिष्ठ छात्रों ने नव आगंतुक छात्रों
के स्वागत में पार्टी का आयोजन किया | वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया | पार्टी का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन श्री प्रवीन गोयल जी व निदेशक डा. अजय शर्मा, एम.बी. ए. विभागाध्यक्ष श्री गौरव कोच्चर व एम. सी. ए विभागाध्यक्षा मिस. मिनाक्षी गुप्ता सभी शिक्षकछात्रों द्वारा भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |
इस अवसर पर अनुराधा व कोमल द्वारा गणेश वंदना “ देवा श्री गणेशा” की सनृत्य मनमोहक प्रस्तुति दी गयी | संस्थान के निदेशक डा. अजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में नव आगंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ छात्रों द्वारा कनिष्ठ छात्रों का स्वागत सराहनीय है, इससे टीम भावना जागृत होती है जो कि छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होती है | बरिष्ठ छात्रों ने कनिष्ठ छात्रों का बड़े उत्साह के साथ अभिनन्दन किया, यह देख कर अच्छा लगा | छात्रों को अपनी शिक्षा पर अच्छी तरह मेहनत करनी चाहिए जिससे ज्ञान कीवृद्धि हो जो स्वयं व दुसरो के लिए सहायक हो |
इसके बाद बलप्रीत ग्रुप द्वारा पंजाबी गीत “ नख़रिआं मारी “पर नृत्य प्रस्तुत किया गया | मनिंदर ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया | नेहा द्वारा लेहनंवन गिरी गाने पर , मुस्कान द्वारा “नैना वाली व आजा नच ले “ पर, पारुल द्वारा लौंग लाची गाने पर, बलप्रीत द्वारा “ प्लाजो का डा पाल्या “ पर, दीपशिखा ग्रुप द्वारा “चीटिया कलाइयाँ” , प्रतीक स्वाति द्वारा यस बेबी, अंशिका द्वारा इंग्लिश सांग “लेट में लव”, अमृत ग्रुपद्वारा टाइम टेबल सांग व निशा द्वारा मैशप सांग पर सोलो डांस प्रस्तुत किया गया | करन द्वारा सायरी व राजू द्वारा रैप सांग, रोहित द्वारा “फिर भी तुमको चाहुगा”, मोनू द्वारा “तनु मस्त बना देंगे बिबा”, राकिब द्वारा पंजाबी गीत “मुहबत तेनू वे”, शाक्षी द्वारा “तुझे चाहा रब से जादा” सोलो सांग प्रस्तुत किया गया | अंत में संस्थान के निदेशक डा. अजय शर्मा ने वरिष्ठ छात्रों को एक अच्छी पार्टी देने के लिए बधाई दी व सभी छात्रों के कुशल भविष्य की कामना की |
प्रतिभा प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को पद से नवाजा गया | ऍम. बी. ए. से मि. फ्रेशर करन व मिस. फ्रेशर पारुल, मि. इव प्रिंस व मिस. इव वैशाली | ऍम. सी. ए. से मिस. फ्रेशर प्रतीक व मिस. फ्रेशर बलप्रीत बी. बी. ए . से मि. फ्रेशर करन व मिस. फ्रेशर निशा, मि. इव शेखर व मिस. इव अमृत  बी. सी. ए. से मि. फ्रेशर राजू व मिस. फ्रेशर नीरज, मि. इव. दिवांशु व मिस. इव शाल्वी |