Home जिले के समाचार बाल सुरक्षा समिति की बैठक में बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल से जुड़े मुद्दों पर हुआ विचार

बाल सुरक्षा समिति की बैठक में बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल से जुड़े मुद्दों पर हुआ विचार

0
बाल सुरक्षा समिति की बैठक में बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल से जुड़े मुद्दों पर हुआ विचार

यमुनानगर। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगाधरी के कार्यालय में खंड स्तरीय बाल सुरक्षा समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्या उद्देश्य खंड स्तर पर बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श करना था। बैठक में जिला बाल सरंक्षण इकाई से सरंक्षण अधिकारी गैर संस्थागत प्रीति शर्मा नै बतया की सरकार द्वारा अनाथ बच्चों की सहायता के लिए स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर स्कीम चलायी जा रही है, जिसमे एक परिवार में दो बच्चों को इस स्कीम का लाभ दिए जा सकता है जो की 2000 रुपये प्रति माह है। सुपरवाइजर जसमीत कौर ने कहा की इस प्रकार की बैठकों का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए।
उन्होंने बताया की विभाग द्वारा लाड़ली योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम चलाई जा रही है जिनका लाभ लिया जा सकता है जिला बाल सरंक्षण इकाई से लीगल अधिकारी रंजन शर्मा ने बताया की जिला यमुनानगर में ऑब्जरवेशन होम ,प्लेस ऑफ़ सेफ्टी,स्पेशल होम स्थापित करने के लिए 2.5 एकड़ मुफ्त पंचयत भूमि की आवश्यकता है। बैठक में लीगल अधिकारी रंजन शर्मा द्वारा पोक्सो एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की वो पंचायतों के साथ विचार विमर्श करने का प्रयास
करेंगे कि ब्लॉक जगाधरी में वो इस प्रकार की ज़मींन उपलब्ध करवा सके। ब्लॉक समिति के चैयरमेन शशि ने बताया की इस प्रकार की बैठकें से बच्चों के संरक्षण को लेकर बेहतर प्रयास किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा की पंचायत स्तर पर भी बच्चों के संरक्षण के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग से आयी सुपरवाइजर जसमीत कौर ने बताया की विभाग द्वारा लाड़ली योजना ,आपकी बेटी हमारी बेटी , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम चलाई जा रही है जिनका लाभ लिया जा सकता है इस अवसर पे ब्लॉक समिति के प्रतिनिधि भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे जिन्होंने विश्वास दिलवाया की वह ऑब्जरवेशन होम के लिए प्रस्तावित जगह दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।