Home जिले के समाचार कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ न की निंदा

कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ न की निंदा

0
यमुनानगर।  हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला यमुना नगर कार्यकारिणी की मीटिंग जिला प्रधान राकेश धनखड़ की अध्यक्षता में शहीद नवीन वेद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन यमुनानगर में हुई। मीटिंग में हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी,विधान सभा घेराव में शामिल कर्मचारियों पर किए गए लाठीचार्ज आंसू गैस का वाटर कैनन जैसी दमनकारी कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई! कर्मचारियों पर एसमा व गैर जमानती एफ आई आर दर्ज करने की दमनकारी नीतियों से सरकार कर्मचारियों की आवाज बंद नहीं कर सकती।यह जानकारी ब्लॉक जगाधरी के प्रधान संजय कुमार ने दी।
जिला सचिव जगपाल सिंह ने बताया कि सरकार के पूरे 4 साल गुजर जाने के बाद बार-बार शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा जी ने आज तक संगठन को मिलने का समय नहीं दिया शिक्षा व अध्यापकों की समस्याओं पर चर्चा उनके एजेंडे में नहीं है,इसलिए अध्यापक संघ ने उनके घेराव का फैसला किया है 4 अक्टूबर को हजारों की संख्या में अध्यापक मास डेपुटेशन के रूप में पंचकूला पहुंच कर शिक्षा व अध्यापकों की समस्याओं पर शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। मुख्य मांगे इस प्रकार हैं कोर्ट से जीते हुए जेबीटी अध्यापकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया जाए नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को स्थाई जिला आवंटित करके स्थानांतरण नीति में शामिल किया जाए व अतिथि अध्यापकों को भी शामिल किया जाए, छात्रों की संख्या के आधार पर नए पदों का सृजन किया जाए, नियमित भर्ती की जाए,गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त को हटाकर समय पर सभी वर्गों को पदोन्नति दी  जाए, सभी छात्रों की प्रोत्साहन राशि समय पर जारी की जाए, स्टेप अप मामले से संबंधित है  नीलम रानी केस में न्यायालय के निर्णय अनुसार ब्याज सहित भुगतान किया जाए  व अन्य सभी मांगो का मांग पत्र सरकार को भेजा है मौके पर यशपाल मनीष तवर महिपाल सिंह रोड़ी प्रीतम सिंह वालिया नरेंद्र शर्मा कुलदीप कुंडू रविंद्र राणा रणधीर सिंह सुरेंद्र सिंह रामनरेश  ओम प्रकाश  जिले सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।