Home जिले के समाचार मुकन्द लाल सिविल अस्पताल में लगा चिकित्सा जांच शिविर

मुकन्द लाल सिविल अस्पताल में लगा चिकित्सा जांच शिविर

0
मुकन्द लाल सिविल अस्पताल में लगा चिकित्सा जांच शिविर
यमुनानगर। मुकन्द लाल सिविल अस्पताल यमुनानगर में खण्ड स्तरीय चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू ने की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम अरविन्द कुमार ने बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी क्षेत्र में सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं व हर क्षेत्र में आगे हैं।  कार्यवाहक सिविल सिर्जन डा. विजय दहिया ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्बोधित किया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व डीपीसी राजपाल ने सीजेएम अरविन्द कुमार व सिविल सर्जन का शिविर में पहुंचने पर धन्यवाद किया। चिकित्सा जांच शिविर में खण्ड बिलासपुर के 193 बच्चों व 164 अभिभावकों ने भाग लिया। इस चिकित्सा जांच शिविर में डॉक्टरों की टीम जिसमें डा. सुनील कुमार, डा. विपुल गोयल, डा. अनुज मंगला, डा. वन्दना, डा. जगदीप, डा. छवि ने बच्चों का मैडिकल चैकअप किया, जिसमें 115 बच्चों को मैडिकल प्रमाण पत्र, 19 बच्चों को सहायक उपकरण, सुनने की मशीने दी गई। इसके साथ ही बच्चों व अभिभावकों को खाना व रिफ्रैशमैंट दी गई। सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी सुभाष व जिला के सभी विशेष अध्यापकों ने इस चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।