Home जिले के समाचार 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए थे क्रांतिकारी मंगल पांडे

22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए थे क्रांतिकारी मंगल पांडे

0
22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए थे क्रांतिकारी मंगल पांडे
इंकलाब मंदिर गुमथला में शहीद मंगल पांडे को श्रंद्धाजलि भेंट करते ग्रामीण। 

यमुनानगर (रादौर)। इंकलाब मन्दिर गुमथला राव में शुक्रवार को क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे के वंशज देवी दयाल पांडे ने अमर शहीद मंडल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर श्रदांजली भेंट की। समारोह में महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी स्कूल गुमथला के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देश भक्त ों पर अपनी कविताएं सुनाकर ग्रामीणों का मन मोह लिया। स्कूली बच्चों ने अमर शहीदों पर भाषण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि  देवीदयाल पांडे ने बताया कि मंगल पाण्डेय का जन्म भारत में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा नामक गांव में 19 जुलाई 1827 को एक सामान्य ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम दिवाकर पांडे था। मंगल पाण्डे सन् 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हो गए। उन्होंने जम कर ब्रिटिश हकूमत के खिलाफ विरोध किया। इंकलाब मन्दिर के संस्थापक वरयाम सिंह ने कहा वो कौमे मिट जाती है, जो अपने शहीदों को भूल जाती है । हमें अपने अमर शहीदों की कुर्बानी को सदैव याद रखना चाहिए। डॉ शुभम सलुजा ने कहा कि हमेंं आजादी कुर्बानी ओर त्याग से मिली है, जो हमें अमर शहीदों ने दिलवाई है, महाराजा अग्रसेन सीनियर सैेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन सुदेश बंसल ने कहा इंकलाब मन्दिर देश मे अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनोखी पहल है, जिसे इतिहास सदैव याद करेगा। इस अवसर इंकलाब मन्दिर के संस्थापक वरयाम सिंह,डॉ सुभम सलुजा ,डॉ सुदेश बंसल, सर्वजीत सिंह, अशोक कुमार, प्रीति, निशा सलुजा,ममतेश कंम्बोज,प्रियंका,रीना कंम्बोज,विशा कंम्बोज,वंदना,अक्षय कुमार ,मनीष ,विजय,दीपक ,मोनू ,प्रवीण, लवप्रीत ,गुरुनुर सिंह,डॉ मनीष भरेड़ी,योगेश शर्मा,अमिलाल,संदीप आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com