Home जिले के समाचार महाराजा अग्रसैन कॉलेज में व्याख्‍यान

महाराजा अग्रसैन कॉलेज में व्याख्‍यान

0
महाराजा अग्रसैन कॉलेज में व्याख्‍यान
महाराजा अग्रसैन कॉलेज में ’समाजशास्त्र विभाग’ द्वारा ‘सामुदायिक विकास एवंकल्याण’समाज विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी जी ने दीप प्रज्ज्वलन  के साथ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत  कार्यक्रम संयोजक  पवन कुमार त्रिपाठी  ने पुष्प गुच्छ  देकर किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. बाजपेयी ने कहा कि ‘ आधुनिक समय में सामुदायिक   विकास एवं समाज कल्याण से जुड़े  मुद्दों पर विद्यार्थियों के साथ बात करना  एक नयी सोच  और जागरूकता को बढ़ावा देता है इस व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थी सामुदायिक विकास कार्यक्रम से जुड़ी  नीतियॉ  व समाज कल्याण की योजनाओं से परिचित  होगे और वह अपने समाज के स्वस्थ  विकास में भागीदार बन सकेगे। डॉ. बाजपेयी ने सामुदायिक विकास और समाज कल्याण को विस्तार से बताते हुए कहा कि महिला कल्याण, बुजुर्गो  एवं बच्चों  का कल्याण, असहाय जरूरतमंदो की मदद करना आदि सामाजिक   कल्याण  को बढ़ावा देता है इसके लिए विभिन्न सरकारी नीतियों के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन समाज कल्याण में महत्वपूर्ण  भूमिका निभा रहे है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रौ. पवन कुमार त्रिपाठी  ने ‘ व्याख्यान के उद्देश्य  एवं आवश्यकता  पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए स्वतन्त्रता प्राप्ति से लेकर वर्तमान समय तक की समाज कल्याण की नीतियों  व सामुदायिक  विकास कार्यक्रमों की जानकारी  विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के आधार पर प्रदान की। उन्होने ने बताया कि सामुदायिक विकास एवं समाज कल्याण  के विषय पर व्याख्यान विद्यार्थियों में अपने समुदाय के प्रति लगाव, सम्मान और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करेगा। व्याख्यान के इस अवसर पर डॉ. करूणा, प्रौ. पूनम गर्ग, डॉ. बहादुर सिंह व डॉ. विरेन्द्र सिह ढ़िल्लो ने भी सामाजिक विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। व्याख्यान  कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रौ. विजय चावला, प्रौ. सीमा जैन, मैडम नीतू एवं प्रौ. रणदीप का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रौ. पवन कुमार त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के इस व्याख्यान  का लाभ लगभग 100 से भी अधिक विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ है। समाजशास्त्र विभाग के द्वारा महाविद्यालय में समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर इस तरह के आयोजन होते रहेगे।