कल से शुरू होगा किसानों का बकाया गन्‍ने का भुगतान

yamunanagar hulchul kissano ki mahapanchyat

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस यमुनानगर में गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर आज किसान इकट्ठे हुए पंचायत की अध्यक्षता सरदार गुरनाम सिंहचढूनी ने की प्रधान जी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहां की जल्द से जल्द गन्ने का भुगतान किया जाए मौके पर मिल की तरफ से केन मैनेजर डीपी सिंह और प्रशासन की तरफ से तहसीलदार दर्शन सिंह किसानों के बीच पहुंचे किसानों और मिल प्रशासन के बीच मीटिंग हुई जिसमें मील की तरफ से डीपी सिंह ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि हम चीनी बेचकर किसानों की गन्ने की बकाया पेमेंट अगले हफ्ते शुरू कर देंगे उन्होंने कहा कि सरकार हमारी कोई भी मदद नहीं कर रही जो पैसा सरकार ने 72 करोड रुपए सरकार ने देने के लिए कहा था वह नहीं दिया किसानों ने कहां हमने अपना गन्ना शुगर मिल को दिया है आज अपना ही पैसा लेने के लिए किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है किसानों ने कहा आज से ही गन्ने की रुकी हुई पेमेंट शुरू की जाए किसानों की मांग को देखते हुए मिल प्रशासन ने कहां की कल शाम से गन्ने की पेमेंट शुरू कर दी जाएगी सरकार की तरफ से गन्ने की पेमेंट में देरी किए जाने के विरोध में किसान यूनियन ने फैसला लिया की 22 जुलाई को हरियाणा के CM शाहाबाद अनाज मंडी में आएंगे भारतीय किसान यूनियन CM को काले झंडे दिखाएंगे आज पंचायत में राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत पूरे देश में 26 जुलाई से किसान जागृत यात्रा निकाली जाएगी जिसके तहत 31 जुलाई को किसान यात्रा हरियाणा में पहुंचेगी यात्रा के पहुंचने पर हरियाणा में हिसार जिले के गांव दनोदा में किसानों की रैली होगी। आज पंचायत में किसान यूनियन की कमेटी का गठन किया गया जिसमें गोल्डी टेही मुस्तफाबाद का ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया गया और सतीश अलाहर को जठलाना जोन का प्रधान बनाया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह बाबू राम जी जिला अध्यक्ष संजू गुंदीयाना संगठन सचिव हरपाल सुढल जिला युवा प्रधान संदीप टोपरा कृष्णपाल मनदीप रोड छप्पर संजू सरावां गुरमुख छछरौली राजेंद्र बिलासपुर संदीप महेश्वरी करण बूब का करनैल सिंह ईश्वर राम रतन विक्रम अनिल धर्मपाल विपन बिंदर बलजीत प्रेम सिंह थे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleविद्यार्थियों को पौधे वितरित कर पौधारोपण के लिए किया प्रेरित 
Next articleगन्ने की बकाया राशि का भुगतान को लेकर डॉ बीएल सैनी व बृजपाल छप्पर ने मुख्‍यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन