महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय में कॉर्मस फेस्ट में विद्यार्थियों का जोरदार प्रदर्शन

यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय जगाधरी में वाणिज्य  विभाग  के तत्वावधान में कॉमर्स फेस्ट 2018 का आयोजन किया गया। इस  कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. सीमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग तथा डॉ. राखी, कार्यक्रम  समन्वयक ने किया।
20180915 141022

इस कार्यक्रम का उद्घाटन  कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी जी ने सभी प्रतिभागियों  को प्रेरणादायक  संबोधन से किया। इस कार्यक्रम  में भाषण प्रतियोगिता , पॉवर प्वाइंट कांटेस्ट, विचार गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली और बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट जैसी शैक्षिक तथा वाणिज्य कला संबंधित प्रतियोगिताएॅ प्रमुख रहीं जिसमें सैकडों विद्यार्थियों ने भाग लिया।  इन प्रतियोगिताओं  में मुख्य विषय भारतीय व्यवस्था में विभिन्न घोटाले, भीड अराजकता, समलैगिकता, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, भु्रण हत्या, भारत और अमेरिका के बीच संबंध आदि रहे।

20180915 122655डॉ. करूणा, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. अनीता, प्रौ. पूनम गर्ग, डॉ. एम.एल. सिंगला, प्रौ. काजल, प्रौ. कमल, प्रौ. शिल्पी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं  में निर्णायक मंडल  की भूमिका निभाई तथा प्रौ. अनिल, प्रौ. गौरव बरेजा, मैडम तरनजीत , मैड़म वीरा, प्रौ. अनुज ने अलग-अलग स्थानों पर  इन प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं  में नेहा, बी.कॉम. तृतीय, हर्षित, एम. कॉम फाइनल, गुलनाज, बी.कॉम. फाइनल ने बाजी मारी तथा विचार गोष्ठी में सुयश, सलोनी, आयुश और मुस्कान तथा पावर प्वांइट कांटेस्ट में नेहा, गरिमा, और सलोनी तथा रंगोली में नेहा, अक्षिता और आरूषी गोयल तथा बेस्ट ऑफ वेस्ट में साहिल, अहसान और भावना  विजेता रहें। अंत में कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेताओ को पुरस्कार और सर्टीफिकेट से सम्मानित किया तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राखी ने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमांे में बढ़चढकर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
20180915 143649

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous article        मातृभाषा के बिना ज्ञान प्राप्ति असंभव
Next articleमहाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में फ्रेशर्स पार्टी