Home स्कूल | कॉलेज लाईक पब्लिक स्कूल में मनाया शहीदी दिवस

लाईक पब्लिक स्कूल में मनाया शहीदी दिवस

0
लाईक पब्लिक स्कूल में मनाया शहीदी दिवस
लाईक पब्लिक स्कूल रादौर में शहीद उधमसिंह को श्रंद्धाजलि भेंट करते बच्चे व स्टाफ सदस्य। 
यमुनानगर (रादौर)। लाईक पब्लिक स्कूल रादौर में मंगलवार को शहीद उधमसिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने शहीद उधमसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक मंजू रानी ने कहा कि शहीद उधमसिंह एक महान क्रंातिकारी थे। जिन्होंने भारतमाता की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। हमें ऐसे महान क्रंातिकारी पर हमेशा गर्व रहेगा। शहीद उधमसिंह जैसे शहीदों के कारण ही देश को गुलामी से आजादी मिली थी। उन्होंने जलियांवाला बाग का बदला इंग्लैड जाकर लिया। 31 जुलाई 1940 को अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा देकर शहीद कर दिया था। शहीद उधमसिंह हमारे प्रेरणा स्रोत है। जिनके जीवन से हम देश भक्ति की भावना जागरूक कर सकते है। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने शहीद को नमन किया।