सरकार को किसानों की कोई चिंता नही : कुमारी सेलजा

*पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा ने बरसात में खराब हुई फसलो का लिया जायजा
यमुनानगर। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सेलजा जी ने जिले के कई गांव फतेहपुर, नयागांव,ओदरी ,मीरपुर , सलेमपुरबांगर , राजपुर ,भम्बोल आदि गांव में बरसात में खराब हुई फसलो का जायजा लिया । मीरपुर गांव में किसानों से बातचीत की और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा सरकार जो 72 घंटे में मुआवजा देने की बात करती है और अभी तक मौके पर गिरदावरी भी नही हुई । सरकार को 40000 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए। कुमारी सेलजा ने कहा की इस सरकार ने लोगों की जेब से पैसा निकाला है दिया किसी को कुछ भी नही अभी तक गन्ने की पेमेंट भी बकाया है ।
WhatsApp Image 2018 10 16 at 13.54.09किसान को अपनी जेब से पैसा देकर खेत से गिरी हुई फसल उठानी पड़ रही है ।निजी कंपनियों को बीमा करने को दिया है और किसान कंपनियों के चक्कर काटता रह जाता है। me too पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा हमारी सरकार में किसी मंत्री पर आरोप लगते थे तो पार्टी सबसे पहले उसका इस्तीफा लेती थी फिर उसके बाद जांच की जाती थी मोदी जी ने अपने मंत्री को अब तक इस्तीफा देने को नही कहा सरकार को चाहिए पहले इस्तीफा लेना चाहिए फिर जांच करवानी चाहिए। मोके पर पूर्व विधायक राजपाल भुखडी,श्याम सुंदर बतरा ,अनिल गोयल ,दर्शन खेड़ा ,वेद महारामपुर ,नरपाल गुर्जर ,सचिन शर्मा, सतीश तेजली,  मनोज जयरामपुर, निर्मला चौहान पार्षद ,दवेंद्र पार्षद, कपिल खेतरपाल, दवेंद्र चावला ,राजकुमार ,मोहन वर्मा ,रायसिंह, तेजबीर लोपयों ,विक्रम ,दीदार सिंह ,कश्मीर सिंह ,बलजीत राणा ,बचिन्त सिंह तिमहो ,सुरेंदर सिंह कोट ,जरनैल याकूबपुर ,जसबीर ,बालक राम ,गुरविंदर सिंह तारुवाला, दारा नरवाल आदि मौजूद रहे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बत्रा ने किया रामलीला का शुभारंभ
Next articleहरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए कडे मुकाबले