मतदाता सूचियों में दावे व आपतियों के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर

यमुनानगर। अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू ने अपने कार्यालय में नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी की वार्ड वाईज मतदाता सूची में दावे व आपत्तियां दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सहायक रिवाईजिंग अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित अधिकारी मतदाताओं एवं मतदाता सूची के बारे अपने वार्ड के बीएलओज के साथ बैठक करें।
अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू ने अधिकारियों को कहा कि वे अपने अपने कार्यालय में मतदाता सूचियों में दावे व आपतियों से संबंधित फार्म लेने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय में दावे व आपतियों से संबंधित अलग-अलग रजिस्टर अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त की वैबसाइड से मतदान से संबंधित किसी भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 1 से 4 तक के संबंधित मतदाता अपने दावे व आपति जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक जिनका मोबाइल नम्बर 893009771, वार्ड नम्बर 5 से 7 तक मतदाता अपने दावे व आपत्ति नगराधीश सोनू राम मोबाइल नम्बर 9729245001, वार्ड नम्बर 8 से 10 तक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गगनदीप सिंह, मोबाइल नम्बर 9416004666, वार्ड नम्बर 11 से 13 तक जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता टीआर पंवार मोबाइल नम्बर 946760060, वार्ड नम्बर 14 से 16 तक एचएसआईडीएस के वरिष्ठ प्रबंधक हरिचन्द मोबाइल नम्बर 9416499794, वार्ड नम्बर 17 से 19 पंचायती राज के  कार्यकारी अभियंता रविन्द्र राठौर मोबाइल नम्बर 9416114177, वार्ड नम्बर 20 से 22 तक हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक, मोबाइल नम्बर 8901073199 के संबंधित मतदाता अपने दावे व आपत्तियां 28 जुलाई 2018 सांय 5 बजे तक प्रस्तुत करे ताकि उनके दावे व आपतियों का निपटान किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन दावे व आपत्तियों का निपटान 11-8-2018 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपीलार्थी अपने दावे व आपति स्वयं व्यक्ति रूप से अपने दावे या आपति का फार्म संबंधित वार्ड के अधिकारी के पास दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपना दावा व आपति निर्धारित फार्म में ही जमा करवाए साधारण आवेदन मान्य नहीं होगा और नहीं ईमेल से प्राप्त दावे व आपति स्वीकार की जाएगी।
yamunanagar hulchul__kk bhadu_voter cards (1)अतिरिक्त उपायुक्त के के भादू ने बताया कि इसके अतिरिक्त लघु सचिवालय के कमरा नम्बर 212 में लेखाधिकारी जिनका मोबाइल नम्बर 8901776677 तथा डीआरडीए के परियोजना अधिकारी जिनका मोबाइल नम्बर 94164-93100 के द्वारा भी दावे व आपतियां दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अरविन्द रोहिला को रिजर्व सदस्य के रूप में रखा गया।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleY4S हरियाणा के युवाओं के सामने खड़े मुद्दों पर  12 अगस्त को यमुनानगर में करेगा युवा आगाज सम्मेलन
Next articleमानकी कृत वर्षामापी यंत्र से वर्षा मापना सीखा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प के प्रांगण में सुबह दो घंटे में 15.7 एमएम वर्षा रिकार्ड