Home कृषि | किसान गन्ने के भुगतान को लेकर DC से मिलें किसान

गन्ने के भुगतान को लेकर DC से मिलें किसान

0
गन्ने के भुगतान को लेकर DC से मिलें किसान
शुगर मिल ने भुगतान के लिए सरकार से की है 72 करोड की डिमांड
यमुनानगर (रादौर)। गन्ने के भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसान सोमवार को जिला उपायुक्त गिरीश अरोड़ा से मिले। बैठक में शुगरमिल की ओर से मिल के अधिकारी राजेन्द्र कौशिक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। डीएसपी रणधीरसिंह, एसडीएम भारतभूषण, तहसीलदार दर्शनलाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने बैठक में जिला उपायुक्त के समक्ष उनके गन्ने के भुगतान को जल्द से जल्द करवाने की मांग की। जिस पर शुगरमिल के अधिकारी राजेन्द्र कौशिक ने कहा कि सरकार ने शुगरमिलों को महीने में निर्धारित चीनी बैचने के लिए कोटा निर्धारित किया हेै। जिससे शुगरमिल अधिक चीनी नहीं बैच पा रहे है। यदि सरकार निर्धारित किए गए कोटे की शर्त को वापिस ले ले तो शुगरमिल किसानों के गन्ने का भुगतान चीनी बेच कर कर सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार से चीनी के भुगतान को लेकर 72 करोड रूपए की सहायता राशि की मांग की गई थी। यह राशि उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है। शुगरमिल चीनी बेच कर किसानों का भुगतान कर रहा है। जिस पर जिला उपयुक्त गिरीश अरोडा ने कहा कि शुगरमिल ने किसानों से गन्ने की खरीद की है। जिसमें गन्ने का भुगतान शुगरमिल को करना होगा। जिस पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से संजू गुंदयाना ने कहा कि शुगरमिल किसानों के गन्ने का भुगतान करे। किसान आर्थिक रूप से परेशान है। यदि उन्हें भुगतान नहीं मिला तो उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा। उधर जिला उपायुक्त ने कहा कि वह मामले को लेकर विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर व विधायक यमुनानगर घनश्यामदास अरोडा से बात करेंगे। मामले का जल्द हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर बाबुराम गुंदयाना, संजू गुंदयाना, मंदीप रोडछप्पर, हरपाल सुढल, जोगिन्द्र गुदंयाना, रामसिंह जत्थेदार, कृष्णपाल सुढल, महिन्द्रसिंह,मायाराम, धर्मपाल आदि उपस्थित थे।