रेत खनन व स्टाक करने का विरोध करने वालों पर ही पुलिस ने दर्ज कर दिया मामला

इक्टठे होकर लोग थाना रादौर में नारेबाजी करते जाते हुए। 
इक्टठे होकर लोग थाना रादौर में नारेबाजी करते जाते हुए। 

रादौर। पश्चिमी यमुना नहर से रेत खनन व आबादी के पास रेत स्टाक करने का विरोध करने वाले नगरपार्षद व अन्य लोगों के विरूद्ध रादौर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मुकदमें को रद्द करनवाने की मांग को लेकर शनिवार को इनैलो बसपा व भाकियू खुलकर उनके समर्थन मेंं आ गई है। इनैलो बसपा व भारतीय किसान यूनियन की ओर से सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया। इनेलो बसपा, जिला परिषद के सदस्य व भारतीय किसान यूनियन के सैकडों लोगों ने छोटाबांस से शुरू होकर मेन बाजार से नारेबाजी करते रादौर थाना परिसर में पहुंचे और वहां भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकद्दमो को रद्द नहीं किया गया तो वे जिला स्तर पर पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड देंगे।

रादौर में मुकद्दमा रद्द करने की मांग को लेकर डीएसपी को मिला प्रतिनिधिमंडल। 
रादौर में मुकद्दमा रद्द करने की मांग को लेकर डीएसपी को मिला प्रतिनिधिमंडल।

पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका ने कहा कि  पुलिस प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर रेत खनन व आबादी के समीप रेत स्टाक करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करने की बजाय विरोध करने वाले लोगों के  खिलाफ कारवाई कर रही है। सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन निर्दोष लोगो के खिलाफ ही कारवाई कर रही है। सरकार जनता से किए गए वायदों को पूरा करने की बजाय निर्दोष लोगों के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज कर उन्हें परेशान कर रही है। इनैलो के हल्का प्रधान राजकुमार बुबका ने कहा कि छोटाबांस में आबादी के समीप रेत स्टाक करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई न करके आवाज उठाने वाले लागो ंके खिलाफ कारवाई करके तानाशाही रवैया अपना रही है। पुलिस प्रशासन ने दर्ज किए झूठे मुकद्दमो को रद्द नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिला परिषद के वाईस चेयरमैन अनिल संधू मोंटी व इनैलो नेता मांगे राम गुंदियानी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने झूठा मुकद्दमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनाव के समय भी जिस पार्षद ने भाजपा को वोट नहीं दिया था उनके खिलाफ भी मुकद्दमे दर्ज किए गए थे और अब सरकार के इशारे पर निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए गए है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी सरकार के दबाब में निर्दोष लोगों को तंग कर रहे है। भाकियू के जिला प्रधान संजू गुंदियाना व भाकियू के प्रदेश संयोजक बाबू राम गुंदियाना ने कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार के इशारों पर काम कर रही है। जो भी व्यक्ति अपनी आवाज उठाता है उसके खिलाफ झूठे मुकद्दमे दर्ज कर दिए जाते है। लेकिन पुलिस प्रशासन के इस अन्याय को अब सहन नहीं किया जाएगा। इससे पूर्व भी किसानों ने अपनी आवाज उठाई थी तो रादौर पुलिस ने उनके खिलाफ भी झूठे मामले दर्ज क र लिए थे।  पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएसपी अजय राणा व थाना प्रभारी सतपाल को मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों को मिलकर दर्ज किए गए मुकद्दमो को रद्द करने की मांग की।  इस बारे में डीएसपी अजय राणा ने कहा कि पश्चिमी यमुना नहर में पीचिंग करने व रेत मिटटी निकालने का सरकार ने ठेका दे रखा है। ठेकेदार के मुंशी मोहम्मद अकरम की शिकायत पर ही पुलिस ने नगर पार्षद दलीप रिंकू सहित छह नामजद सहित 15-20 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। डीएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले की जांच करने के बाद आगामी कारवाई करेगी। वे इस मामले की जांच कर रहे है। वह किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

रादौर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते लोग।
रादौर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते लोग।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleइनेलो किसान सैल के हल्का प्रधान का निधन
Next articleजिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा समर कैंप आयोजित