Home जिले के समाचार 10 सालों से कांवडियों के लिए शिविर लगा रहे रादौर के दो भाई

10 सालों से कांवडियों के लिए शिविर लगा रहे रादौर के दो भाई

0
10 सालों से कांवडियों के लिए शिविर लगा रहे रादौर के दो भाई
यमुनानगर (रादौर)। पिछले 10 वर्षों से रादौर निवासी रणजीत सैनी व उसका भाई सुरजीत सैनी अपने खर्च पर अनाज मंडी रादौर में कावडियों के लिए शिविर लगाने का काम कर रहे है। दोनो भाईयों की भगवान शिव में विशेष आस्था है। दोनो भाई शिवरात्री तक रात दिन शिविर में आने वाले कावडियों की भरपूर सेवा करते है। दोनो भाईयों द्वारा कावडियों की की जा रही सेवा क्षेत्र में दूर दूर तक चर्चित है। रणजीत सैनी व उसके छोटे भाई सुरजीत सैनी ने बताया कि वह शिवरात्री पर लगाए जाने वाले शिविर में हर वर्ष चार से पांच लाख रूपए खर्च करते है। शिविर में आने वाले कावडियों के लिए 24 घंटे खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं शिविर में बीमार कावडियों का डाक्टर से इलाज करवाया जाता है। वहीं कावडियों के लिए मंडी में शौचाल्यों की विशेष व्यवस्था की गई है। कोई भी कावडी खुले में शौच न करें। इसका विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं शिविर में इस बार कावडियों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। भगवान शिव की कृपा से वह हर वर्ष कावडियों के लिए शिविर लगाने में सक्षम हो पाते है। वह शिविर के लिए किसी से दान नहीं लेते। सब खर्च खुद वहन करते है। सोमवार को रादौर में पहले शिवकावड का अनाजमंडी में शुभारंभ हुआ। पहले दिन स्थानीय लोगों ने भगवान शिव की अराधना कर सभी के लिए मंगल कामना की। शिविर में पहले दिन बहुत कम संख्या में कावडिये पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि जैसे जैसे शिवरात्रि का त्यौहार नजदीक आता जाएगा, वैसे वैसे शिविर में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढती जाएगी। उधर शिवमंदिर छोटाबांस में भी सोमवार को शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन गांव के लोगों ने पूजा अर्चना कर ढोल बजाकर खुशियां मनाई।