Home जिले के समाचार कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बेहाल हो

कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बेहाल हो

0
कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बेहाल हो
करनाल रैली के लिए रवाना हुए कर्मचारियोंं ने नई पेंशान को लेकर जताया रोष
यमुनानगर/साढौरा। साढौरा ब्लाक के विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारी आज एक बड़ी संख्या में साढौरा रेस्ट हाउस से करनाल मैं होने वाली रैली की लिए सुबह 9:00 बजे रवाना हुए। जसवंत सिंह ने बताया 2004 में लागू एन पी एस पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित है। जिसमें कर्मचारियों के रिटायर होने पर मिलने वाली राशि वृद्धावस्था मैं मिलने वाली राशि से भी कम मिल रही है इस बात को ध्यान में रखकर सभी कर्मचारियों ने अपनी मांग पूरी पेंशन बेहाल हो को लेकर करनाल में होने वाली रैली मैं शामिल होंगे।  कैशियर विकास कुमार ने बताया की रैली  राजनीतिक दलों को कर्मचारियों की एकमात्र मांग बताने के लिए है कि पुरानी पेंशन बहाल करो उन्होंने बताया कि  एक  राजनीतिक केवल 5 साल सरकारी सेवा करके पेंशन पाने का अधिकार प्राप्त कर लेता है तो एक कर्मचारी 25 से 35 साल नौकरी करके पेंशन क्यों नहीं प्राप्त कर सकता और आने वाले चुनावों में राजनीतिक पार्टियां अपने जो घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा करेगी सभी कर्मचारी अपनी  स्वयं अपने परिवार के सदस्यों की वोट उस पार्टी को देंगे और  उसे सत्ता में लाने मैं पूरा सहयोग करेंगे। मोके पर गुलशन कुमार, रणधीर कुमार, परवीन कुमार, जसवंत सादिकपुर, नीरज सैनी,व संदीप उपस्थित थे।
रिपोर्ट: शिवम अग्रवाल