कैल गाँव में हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज की छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

यमुनानगर (जगाधरी)। हिन्दू गर्ल्ज कॉलेज की छात्राओं ने केन्द्र द्वारा संचालित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत कैल गाँव में गलियों और सड़कों की सफाई की। गाँव के लोगों को साफ- सफाई के महत्व से अवगत करवाया।
yamunanagar hulchul hindu girls college jagadhriग्रामीणों को पॉलीथीन और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और कूड़ा कर्कट के लिए कूड़दान के प्रयोग से संबंधित विषयों पर गाँव में घरो में जाकर लोगो को जानकारी दी। गाँव से प्राप्त सर्वेक्षण के अनुसार सभी घरों में शैचालय बने हुए थे। वे कूड़ा कूड़ेदान में फेंकते थे और गोबर का उपयोग उपले बनाने व खाद बनाने और खेतों में कर रहे है। कूडे से संबंधित जानकारी लोगों को दी जिससे जैविक खाद बनाई जा सके। कूड़े के लिए कैल गाँव के पास मशीन है जो कूड़े को रिसाईकल करती है।
yamunanagar hulchul hindu girls college jagadhriगाँव का सारा कूड़ा वहीं पर गाड़ी द्वारा ले जाया जाता है। गाँव के सरपंच विक्रम जी ने पूरा सहयोग किया और गाँव के लोगों को खुले में शैच और पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए सचेत किया। नौडल ऑफिसर रितु और निधि ने भी छात्राओं के साथ ऑगनवाडी और स्कूल में जाकर बच्चो के हाथे की सपफाई संबंधित नियमों की जानकारी दी और उनके हाथ साफ करवाये। कॉलेज की प्रधनाचार्या डॉ उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है। उन्होने इस मिशन में कार्ययत छात्राओं को इसे सपफल बनाने के प्रोत्साहित किया।
.
yamunanagar hulchul kidsland play school

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleलालावाला पीर की मजार पर चढाई मीठी रोटी और दूूध
Next articleवेलफैयर एसोसिएशन ने मनाई स्वामी विवेकानंद की 116वीं  पुण्यतिथि