Home स्कूल | कॉलेज जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

0
जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

यमुनानगर/रादौर। जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में दो दिवसीय कार्यशाला का वीरवार को समापन हो गया। कार्यशाला में महाराष्ट्र से कल्याणी व अर्पिता तथा आंध्रप्रदेश से रोहित ने 80 विद्यार्थियों को 21वी शताब्दी में इंजिनियरों के लिए चैलेंज को लेकर अपने विचार प्रकट किए। कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने दक्षिणी भारत के तौर तरीको व कार्यविधि से भी अवगत करवाया। सभी ने कार्यक्रम में विचार विमर्श करके देश की तरक्की व भलाई के लिए सुझाव दिए व समस्याओं के उपाय भी सुझाए। सभी विद्यार्थियों ने रचानात्मकता दर्शाते हुए अपनी प्रतिभा को दर्शाया और इनिंजियरिग की बारिकियों को समझा। कार्यशाला के समापन पर निदेशक डॉ संजीव गर्ग ने सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी। महासचिव डॉ रमेश कुमार ने कार्यशाला को बच्चों के लिए फायदेमंद बताया।