Home स्कूल | कॉलेज जेएमआईटी इंजि कॉलेज के छात्र लव गोयल को एनएसओआईएम के लिए मिला न्यौता

जेएमआईटी इंजि कॉलेज के छात्र लव गोयल को एनएसओआईएम के लिए मिला न्यौता

0
जेएमआईटी इंजि कॉलेज के छात्र लव गोयल को एनएसओआईएम के लिए मिला न्यौता

यमुनानगर/रादौर। 5 से 8 अक्टूबर तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकि मंत्रालय, पृथ्वी ज्ञान मंत्रालय की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आईआईएसएफ-2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। कार्यक्रम में जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर से सीएसआई के छात्र लव गोयल ने अपने संगठन की ओर से प्रोजेक्ट ई – शशक्त पेश किया। इसके लिए लव गोयल को अपने प्रौजेक्ट का शाराशं जमा करवाने के बाद, टैलिफोनिक साक्षात्कार, दौरे का सामना करना पडा। जिसके बाद उनका कार्यक्रम के लिए चयन हुआ था। लव गोयल को अगले वर्ष आयोजित होने वाले एनएसओआईएम के लिए सीधा न्यौता मिला है। इस उपलब्धि पर लव गोयल को संस्थान के निदेशक डॉ संजीव कुमार गर्ग, डॉ गौरव शर्मा,इंजि विवेक शर्मा, इंजि विकास जुनेजा, इंनि सविता ने सम्मानित किया।
Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulations