Home जिले के समाचार जिप वाइस चेयरमैन ने मुकदमा रद़द न होने पर आंदोलन करने की दी धमकी

जिप वाइस चेयरमैन ने मुकदमा रद़द न होने पर आंदोलन करने की दी धमकी

0
जिप वाइस चेयरमैन ने मुकदमा रद़द न होने पर आंदोलन करने की दी धमकी

यमुनानगर (रादौर)। जिला परिषद के वाईस चेयरमैन अनिल संधू ने कहा कि जिला परिषद सदस्य मनीषा वालिया के पति दलीपसिंह रिंकू व अन्य के खिलाफ दर्ज किये गए मुकदमों को रद्द नहीं किया गया तो वे अंादोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिला परिषद वाईस चेयरमैन अनिल संधू ने जिला परिषद के सदस्यों की बैठक में बताया कि रादौर पुलिस ने राजनीति दबाब में आकर निर्दोष लोगों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। दलीप रिंकू व अन्य लोगों ने रेत खनन कर रहे, आबादी के समीप रेत स्टाक करने व छोटाबांस शमशान घाट का रास्ता खराब किए जाने का विरोध किया था। जिस कारण रादौर पुलिस ने राजनीति दबाव के चलते  विरोध करने वाले लोगों पर ही मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस राजनीति दबाब में आकर निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर परेशान करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शीध्र ही रादौर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकद्दमे को रद्द नहीं किया गया तो जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में जिला परिषद के सदस्य भी हिस्सा लेगें। इस अवसर पर नवाब जेलदार, शैंकी, मनीषा वालिया, शमीम खान, रामपाल, अशोक कुमार, यादविन्द्र  धर्मपाल तिगरा भी उपस्थित थे।