Home जिले के समाचार जाटसभा रादौर ने मनाई रूस्तमे हिंद व अभिनेता पहलवान दारासिंह की पुण्यतिथि

जाटसभा रादौर ने मनाई रूस्तमे हिंद व अभिनेता पहलवान दारासिंह की पुण्यतिथि

0

यमुनानगर (रादौर) । जाटसभा रादौर की ओर से रूस्तमे हिंद व फिल्मी अभिनेता पहलवान दारासिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल के नेतृत्व में समाज के लोगों ने रूस्तमे हिंद दारासिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जाट नगर में समाज के लोगों ने पौधारोपण किया। प्रधान सुरेशपाल बंचल ने कहा कि रूस्तमे हिंद पहलवान दारासिंह ने कुश्ती के क्षेत्र में देश का नाम दुनियाभर में चमकाया था। उनके द्वारा कुश्ती के क्षेत्र में दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। कुश्ती के खेल को उन्होंने दुनियाभर में पहचान दिलवाई थी। आज भी देश के जाने माने पहलवानों में दारासिंह का नाम सबसे पहले लिया जाता है। फिल्म अभिनेता के तौर पर उन्होंने देशभक्ति की फिल्मों में काम कर सभी को देशभक्ति का संदेश दिया था। पहलवान दारासिंह वर्षों तक अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। इस अवसर पर बलिन्द्रसिंह, जसविन्द्रसिंह, गंगाराम, राजेश ढांंडा, प्रदीप देसवाल, नीरज देसवाल, जयसिंह ढिल्लों, पदम झगुडी, बृजमोहन खजूरी, सुखा हरनौल, धर्मबीर दारसी, मलखानसिंह ग्रेवाल, कुलदीपसिंह नंबरदार आदि उपस्थित थे।