Home स्कूल | कॉलेज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में मेधावी छात्रों का किया सम्मान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में मेधावी छात्रों का किया सम्मान

0
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में मेधावी छात्रों का किया सम्मान
yamunanagar hulchul jatlana

यमुनानगर। हम सभी को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। चूँकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है लिहाजा हमें निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर सामाजिक विकास के लिए भी  प्रयासरत रहना चाहिए। यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना के प्रांगण में विद्यारत्न ट्रस्ट, कुरुक्षेत्र की ओर से मेधावी छात्रों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य नरेंद्र ढींगरा ने कहे। प्रिंसिपल ढींगरा ने बताया कि सत्र 2017- 18 के कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक के 17 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यारत्न ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के संस्थापक प्रेमचन्द बंसल ने प्रोत्साहन राशि के रूप में एक-एक हजार रूपये के कुल 17 चेक वितरित किए जो कि विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है। विगत 3 वर्षों  में ट्रस्ट ने कक्षा-कक्ष के लिए 10 पंखें और 65 मैट भी स्कूल को दान किए हैं। संस्थापक प्रेमचन्द बंसल ने कहा कि विद्यारत्न ट्रस्ट समाज की भलाई के लिए कार्य करती है। खासकर प्रतिभाशाली व जरूरतमंद स्कूली बच्चों को बतौर प्रोत्साहन राशि व शिक्षा सामग्री देकर उन्हें सम्मानित करती है ताकि बच्चे स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी प्रेरणा बने। इसके अलावा बंसल ने कहा कि ट्रस्ट खुद के खर्चे पर जल्द ही विद्यालय में माता सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित करवाएगी। प्रिंसिपल ढींगरा ने स्कूल की ओर से विद्यारत्न ट्रस्ट के नाम बंसल को स्मृतिचिह्न दिया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी मानिकटाहला नीरज, पोलसाइंस प्रवक्ता रविंद्र कुमार, मैथ लेक्चरर डॉक्टर सिंगला, राजेश वर्मा, नीरज शर्मा, सलिंद्र, पीटीआई विजय कुमार, डॉक्टर ज्योति गर्ग, अश्वनी कुमार, सुखबीर सिंह, रीटा, सोनम, चारु, कविता सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com