गांव की होनहार बेटी रितिका की-होनहार-बेटी-रितिक ने किया ध्वजारोहण

यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना के प्रांगण में 72वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रादौर विधायक श्याम सिंह राणा के पुत्र नेपाल राणा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद गांव की होनहार बेटी रितिका गर्ग सुपुत्री राजेश गर्ग ने राष्ट्रीय गान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही पूरा पांडाल भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि नेपाल राणा ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी।

IMG 20180815 102039 भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफाक खान जैसे वीरों ने छोटी-सी आयु में ही हंसते-हंसते फांसी के फंदे को गले में डालकर देश को आजादी की स्वर्णिम सुबह दिखलाई। 15 अगस्त का दिन हमें याद दिलाता है कि हम आपसी धर्म, जाति व मजहब की जंजीरों को तोड़कर देशहित में कार्य करें। इसके साथ ही नेपाल राणा ने स्कूल की बतौर हरसंभव आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया। स्कूल प्रिंसिपल नरेंद्र ढींगरा व सरपंच संजीव कुमार ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि सही मायनों में हम तभी आजाद होंगे जब देश से भ्रष्टाचार, जातिवाद, हिंसा, अराजकता, नशाखोरी सरीखी बुराइयों का नामो-निशान मिट जाए। उसके बाद विद्यालय के प्रतिभाशाली 17  बच्चों को एक-एक हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने विशिष्ट अतिथि व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जठलाना व गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleभगवान परशुराम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Next articleन्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वतंत्राता दिवस समारोह में दी शानदार प्रस्तुति