Home जिले के समाचार पंचायतों में शराब के ठेकों पर पाबंदी के लिए सरकार की पहल सराहनीय : जसबीर सिंह

पंचायतों में शराब के ठेकों पर पाबंदी के लिए सरकार की पहल सराहनीय : जसबीर सिंह

0
यमुनानगर/साढौरा । पंचायतों में शराब के ठेके न खोलने बारे सरकार की पहल सराहनीय है। गांव पांडों के सरपंच व खंड नंबरदार संघ के प्रधान जसबीर सिंह ने इसका स्वागत करते हुए सरपंचों को इस बारे में प्रयास करने को कहा है। जसबीर सिंह ने बताया कि सीएम मनोहरलाल ने निर्देश जारी किए हैं कि जो पंचायतें अपने गांव में शराब का ठेका नहीं चाहती हैं उन्हें 31 दिसंबर तक आबकारी विभाग को लिखित में प्रस्ताव देना होगा। पंचायत के इस प्रस्ताव के बाद गांव में 1 अप्रैल, 2018 के बाद शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा। जसबीर सिंह ने कहा कि  बड़ी संख्या में सरपंच काफी समय से प्रयास में थे कि उनके गांव में शराब ठेका ना हो। परंतु ऐसा कोई प्रावधान न होने के कारण दबंगों के आगे उनको हथियार डालने पड़ते थे। सरकार की इस पहल से गांव में शराब के ठेके बंद होने से बिगड़ा माहौल सुधारने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल