Home जिले के समाचार जगाधरी की कई कॉलोनियों में फैला डायरिया, 69 मामले आए सामने

जगाधरी की कई कॉलोनियों में फैला डायरिया, 69 मामले आए सामने

0
जगाधरी की कई कॉलोनियों में फैला डायरिया, 69 मामले आए सामने

यमुनानगर। जगाधरी की गंगा नगर कॉलोनी, मुखर्जी पार्क कॉलोनी, केसर नगर और शांति कॉलोनी  में डायरिया फैल गया है। अब तक डायरिया के 69 मरीज सामने आ चुके हैं जोकि जगाधरी के सिविल अस्पताल में दाखिल हुए थे। जिनमें से 17 डायरिया पीड़ितों की हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इन कॉलोनियों में डायरिया फैलने का पता चलते ही स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और टीम ने कॉलोनी के सभी घरों में क्लोरीन की गोलियां बांटी। लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कॉलोनी में पानी के अवैध कनेक्शन होने और बरसाती पानी जमा होने के कारण डायरिया फैला है। उधर मुखर्जी पार्क कॉलोनी में एक महिला की मौत हुई है, कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मरने वाली को डायरिया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत डायरिया से होने से साफ इंकार कर रहा है।
क्या कहना है सिविल सर्जन का  :
सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना किया है। महिला का शरीर नीला पड़ा हुआ था, शायद उसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति की नौकरी छूट गई जिसके कारण परिवार के लोगों ने 4 दिन से खाना नहीं खाया। आपको बता दे की गंगा नगर कॉलोनी में पहले भी कई बार डायरिया फैल चुका है। कॉलोनी में पानी के अवैध कनेक्शन होने तथा पानी के कनेक्शन नाली के बीच से कनेक्शन गुजरने के कारण घरों में दूषित पानी आता है।