Home जिले के समाचार ग्रैंड फिनाले – इंडियन ब्यूटी फैशन कांटेस्ट by सखी

ग्रैंड फिनाले – इंडियन ब्यूटी फैशन कांटेस्ट by सखी

0
ग्रैंड फिनाले – इंडियन ब्यूटी फैशन कांटेस्ट by सखी

यमुनानगर। गुरु नानक गर्लस कॉलेज में सखी संस्था द्वारा “इंडियन ब्यूटी फैशन कांटेस्ट” के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा विधान सभा की डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव, विशिष्ट अतिथि के तौर पर समीरा सलूजा और सुनीता गर्ग और सेलेब्रिटी के तौर पर बहार चावला उपस्थित रही। फिनाले का आरम्भ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया । मलिक रोज़ी आनंद ने डिप्टी स्पीकर का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया।
डिप्टी स्पीकर श्रीमती संतोष यादव ने कहा कि नारी ब्रह्मविद्या, अनादि शक्ति और सद्गुणों की खान है। वेदों में लिखा गया है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता”। उन्होंने कहा कि अतीत में बहने संकटो को पार करते हुए आगे आई है । सावित्री अपनी दृढ़ इच्छा से अपने अपनी पति को यमराज से ले आई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी महिला किसी से कम नही है । साइना नेहवाल, साक्षी मालिक और फौगाट बहनों का उदाहरण देकर उन्होंने संघर्ष करके जीवन मे आगे बढऩे की प्रेरणा दी । प्रतियोगिता में जज के तौर पर वरिंद्र कौर गांधी, सिमरनजीत कौर लाम्बा, सोनल मनचंदा, रजनी, पारुल खन्ना, नीरा वर्मा  मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व संस्था द्वारा 9 जून को यमुनानगर जोन, 13 जून को करनाल जोन, 17 जून को हिसार जोन और 20 जून को गुरुग्राम जोन में ऑडिशन लिए गए थे जिसमें भारी संख्या में लोगो मे उत्साह देखने को मिला और इनमें से चुनिंदा प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है ।
प्रतियोगिता बारे जानकारी देते हुए मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि इसमे आयु के अनुसार अलग अलग ग्रुप्स थे जिसमें कुल 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । ग्रुप ए से इंडियन ब्यूटी रवीन, इंडियन चार्म वंशिका, इंडियन पर्सनालिटी गुरजोत और इण्डियन फेस परिणीता ने स्थान प्राप्त किया । ग्रुप बी से इंडियन ब्यूटी महक, इंडियन चार्म आँचल, इंडियन पर्सनालिटी सिमरन और इण्डियन फेस दीपाक्षी रही । ग्रुप सी में इंडियन निधि बक्शी, इंडियन चार्म सानिया गाबा, इंडियन पर्सनालिटी मिनी गंभीर और इण्डियन फेस पिंकी रही।  ग्रुप डी और ई के संयुक्त परिणाम में इंडियन ब्यूटी मीनू, इंडियन चार्म सुरिन्द्र कौर, इंडियन पर्सनालिटी नीरू और इण्डियन फेस ललिता रही । मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता को आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे समाज, प्रदेश और देश को एक संदेश दिया जाएगा कि भारतीय परिधान एवम परंपरा में भी महान सुंदरता छिपी है । साथ ही उन्होंने कहा कि सखी का लक्ष्य महिलाओं को सक्षम बनाना है क्योंकि महिला को सक्षम बनाकर ही उनको सुरक्षित बनाया जा सकता है। इस मौके पर  प्रमिला बक्शी, सुनीता शर्मा, विनय अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कंवलजीत कौर, अमिता शर्मा,  अनिका, भारती काम्बोज, तरनदीप कौर, निरुपमा सैनी, अमिता रायडू, सुखमन गांधी, सुमनजीत कौर मौजूद रहे ।