Home जिले के समाचार जिले में सात स्थानों पर खुलेंगे आयुर्वेदिक अस्पताल

जिले में सात स्थानों पर खुलेंगे आयुर्वेदिक अस्पताल

0
जिले में सात स्थानों पर खुलेंगे आयुर्वेदिक अस्पताल
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपालसिंह। 
यमुनानगर(रादौर)। नैशनल आयूष मिशन योजना के तहत आयूष विभाग की ओर से जिले में सात जगहों पर आयुर्वेदिक अस्पतालों की अलग से व्यवस्था करने को लेकर सरकार के पास एक करोड 20 लाख रूपए की ग्रांट राशि दिए जाने का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत आयुष विभाग ने रादौर, नाहरपुर, बुढिया, मिल्कखास, हरनौल, जठलाना, गुमथला में सरकार से आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपालसिंह  ने बताया कि आयुष विभाग जिले में आयुर्वेद को बढावा देने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत आयुष विभाग की ओर से रादौर में आयुर्वेदिक अस्पताल की अलग से व्यवस्था करने को लेकर साढे 22 लाख रूपए की ग्रांट राशि की जांग सरकार से की गई है। वहीं नाहरपुर में भी साढे 22 लाख, बुढिया, मिल्कखास, हरनौल, जठलाना व गुमथला में क्रमश: 15-15 लाख रूपए की ग्रांट राशि की मांग सरकार से की गई है। उन्होंने बताया कि इस समय इन स्थानों पर अस्पताल में आयुष विभाग की ओर से दवाईया दी जा रही है। लेकिन आयुष विभाग की मांग है कि इन स्थानों पर अलग से आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन स्थापित किया जाए। जिससे आयुर्वेद को बढावा दिया जा सके। नैशनल आयुष मिशन योजना के तहत सरकार के पास 2018 – 19 के बजट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। सरकार से बजट मिलते ही आयुवेॢदक अस्पतालों की रादौर व अन्य स्थानों पर तुंरत व्यवस्था करवा दी जाएगी।