Home स्कूल | कॉलेज होली मदर पब्लिक स्कूल में करवाचौथ पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

होली मदर पब्लिक स्कूल में करवाचौथ पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

0
होली मदर पब्लिक स्कूल में करवाचौथ पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
यमुनानगर।होली मदर पब्लिक स्कूल में करवाचौथ के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा प्री0नर्सरी से के0जी0 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने करवा चौथ पर आधारित चित्रों में सुंदर रंग भरकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी ने बढ़चढ़कर भाग लिया तथा अपनी कला को प्रदर्शित किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की रूषि जमवाल ने प्रथम स्थान, कक्षा दसवीं की शिल्पा ने द्वितीय स्थान व कक्षा नौवीं की प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया।स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका कश्यप जी ने इस अवसर पर करवा चौथ के महत्व को बताते हुए कहा कि इसे विवाहित स्त्रियाँ अपने घर-परिवार की सुख-शांति व अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखती हैं।
इस अवसर पर मनी, पूनम, श्वेता, गीता, मेनका, मनदीप, उपासना, ममता, मिंटी, कविता, मीना शर्मा, मनप्रीत आदि सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।