स्वतंत्रता दिवस पर दी शहीदों का सलामी

यमुनानगर। होली मदर पब्लिक स्कूल में देश की आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, कविताएँ तथा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा नौवीं की छात्रा शरनप्रीत कौर ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत करके किया। कक्षा दसवीं की छात्राओं अमरमाया शर्मा, मनप्रीत कौर, कक्षा नौवीं की गुरंश कौर, सलोनी, कक्षा सातवीं की अंशुल ने भाषण के माध्यम से देश प्रेम को व्यक्त किया और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद सेनानियों को याद करते हुए उनके पथ मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
DSC 0085
कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर अपने मनमोहक नृत्य से पूरे वातावरण को सराबोर कर दिया। स्कूल के प्रबंधक श्री जीएस शर्मा जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे हमें बड़े ही मिलजुलकर सौहार्द से मनाना चाहिए। हमारे देश में अनेक विभिन्नताएं होते हुए भी अनेकता में एकता है जिसपर हम भारत वासियों को गर्व है।
DSC 0106
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मोनिका जी ने सभी को आजादी के इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गर्व हैं कि हम आज स्वतंत्र भारत में साँस ले रहे हैं जिसका श्रेय स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों को जाता है। हमें उन्हें शत-शत नमन करते हैं। साथ ही उन नौजवानों को सलाम किया जो सीमा पर हमारे देश की रक्षा के लिए हर क्षण तैनात रहते हैं तथा स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों को सुचारू रूप से निभाने के लिए प्रेरित किया।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleन्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वतंत्राता दिवस समारोह में दी शानदार प्रस्तुति
Next articleसेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला में मनाया स्वतंत्रता-दिवस