होली मदर पब्लिक स्कूल के बच्‍चों ने निकाली जागरूकता रैली

यमुनानगर। गाँधी जयती के विशेष उपलक्ष्य में होली मदर पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें आठवीं से लेकर दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस रैली में बच्चों ने ऑथ सैरेमॉनी का आयोजन किया। जिसमें उन्हांेने सभी अध्यापकगण तथा आस पड़ौस के लोगों से हस्ताक्षर किए कि वे पहले खुद में सुधार करेंगें और कचरा नहीं फैलाएंगंें तथा दूसरों को भी इसके दुशप्रभावों के बारे में अवगत करवाएंगें। इसी रैली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ वातावरण, पौधारोपण आदि सभी ज्वलंत विषयों पर मनमोहक बैनरर्स बनाकर लोगों को जागरूक किया। इसी अभियान के अंतर्गत स्कूल में बच्चों ने पौधारोपण भी किया।
DSC00459
स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने बताया कि स्वच्छता एक अभियान नहीं आत्म जागरूकता है जो कि हर व्यक्ति को अपने मन में धारनी है। अगर हर व्यक्ति दृढ़ संकल्प करे तो हमारा देश स्वच्छ होकर ही रहेगा।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन श्री जी0एस0 शर्मा जी ने बच्चों के इस कार्यक्रम को सराहा तथा कहा कि अगर अभी से बच्चों में अपनी धरती अपने देश के प्रति आदर का भाव रहेगा तो हमारा भारत सदैव सफलता की सीढि़याँ चढ़ता रहेगा।
इस कार्यक्रम में डी0के0 पाण्डेय, गुरचरण, विवेक, उपासना, गीता, ममता आदि सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleअध्‍यापक बोले; सक्षम संबंधित फरमान ही ना बना दे मासूमों को अक्षम
Next articleकलसिया सीनियर्स सेकेंडरी स्कूल के बच्‍चों ने निकाली जागरूकता रैली