Home स्कूल | कॉलेज हिंदू गर्ल्‍स कॉलेज में लगा रक्‍तदान शिविर, 150 छात्राओं ने रक्तदान के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

हिंदू गर्ल्‍स कॉलेज में लगा रक्‍तदान शिविर, 150 छात्राओं ने रक्तदान के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

0

कालेज मेंं लगा 22वां रक्तदान शिविर

यमुनानगर। मानव को मानवीय भावों से जोड़ने वाला पहला सोपान है- ‘रक्तदान’। रक्तदान शिविर का आयोजन कर शिक्षा संस्थान अपने अहम् उद्देश्य की पूर्ति करते हैं। इस शिविर के माध्यम से छात्राओं को जात-पात उँच-नीच व धर्म की संकीर्णताओं के बन्धन से मुक्त कर सही मायनों में मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है। रक्तदान से भयभीत छात्राएं भयमुक्त होकर रक्तदान में समर्थ हों यही स्वस्थता की पहली पहचान होगी। सुई की चुभन उस पीड़ा के समक्ष तुक्ष्छ है, जो रक्त के लिए तड़प रहे व्यक्ति को जीवनदान देती है। जीवन दान जैसे महान यज्ञ में योग देकर हम सही मायनों में मानव बनने के अधिकारी होते है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।
रक्तदान एकमात्रा ऐसा दान है, जो परोपकार का ऐसा उच्चकर्म है जो अन्य को जीवन ही नहीं देता अपितु स्वयं को विशेष सन्तोष, आत्म तुष्टि प्रदान करता है-ये शब्द हिन्दू गल्र्ज़ काॅलेज की प्राचार्या डाॅ उज्ज्वल शर्मा ने काॅलेज के 22वें रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में कहे। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅú रनदीप सिंह, सचिव, रेड क्राॅस सोसाइटी, यमुनानगर, ने शिरकत की। उन्होनें कहा कि आज हम सभी शिक्षित एवं सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचतें हैं, तो क्यों नही हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगो को जीवन दान दें।

उन्होनें छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा की। लगभग 150 छात्राओं ने रक्तदान हेतू रजिस्ट्रेशन करवाया। रक्तदान शिविर में
लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। डाॅ रनदीप सिंह, ने रक्तदान की मुहिम में छात्राओं के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उनके उत्साह के पीछे उनके मार्ग दर्शक प्राचार्या व सभी प्रवक्ताओं का विशेष योग बताया। इस शिविर के अन्तर्गत चिकित्सकों की टीम ने रक्तदान हेतू आगे आई छात्राओं का एच बी जाँच किया और जो छात्राएं कम
एच बी के कारण रक्तदान नही कर पाई, उनको सही पोषण रखने का ध्यान रखने की सलाह दी गई । प्राचार्या डाॅú उज्ज्वल शर्मा ने काॅले रेड क्राॅस शाखा की संयोजिका डाॅú अंकिता एवं श्रीमती निधि सैनी तथा श्रीमती रितु दूआ को रक्तदान शिविर की सफलता पर बधाई दी।