Home स्कूल | कॉलेज हिन्दू गल्र्स काॅलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर सेमिनार

हिन्दू गल्र्स काॅलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर सेमिनार

0
हिन्दू गल्र्स काॅलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर सेमिनार

एनसीसी अधिकारियाें ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
यमुनानगर। 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के सहयोग से हिन्दू गल्र्ज़ काॅलेज, जगाध्ररी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रतिष्ठित वक्ता के रूप में मेजर डाॅ हरिन्द्र सिंह कंग, गुरू नानक खालसा काॅलेज, यमुना नगर एवं कैप्टन डाॅ अंकेश्वर प्रकाश, डी ए वी काॅलेज, सढौरा ने शिरकत की। काॅलेज प्राचार्या डाॅ  उज्ज्वल शर्मा ने एन सी सी कैडेट्स को स्वच्छता के विषय में अवगत करवाते हुए कहा कि समाज, राष्ट्र हम सब नागरिकों से ही बनता है।
यदि नागरिक स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा और देश का स्वस्थ नागरिक की स्वच्छता पर निर्भर करता है। ये तभी संभव है जब हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेगें और इसे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझे। मेजर कंग ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता को दैनिक जीवन का अनिवार्य अंग स्वीकारा। इसके लिये अन्य पर निर्भर करना ठीक नहीं। प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के लिये जागरूक रहने की आवश्यकता है। घर-परिवार, समाज-देश के सभी कार्यकलापों में इसकी अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए हमें जीवन यापन करना होगा। कैप्टन अंकेश्वर ने घर से निकलने वाले कूड़े-करकट आदि को किस प्रकार
हम खाद इत्यादि के रूप में प्रयोग कर सकते है बताया एवं उन्होनें स्वच्छता को हमारी संस्कृति से जोड़ते हुए इसे संस्कृति और परम्पराओं का हिस्सा बताया। इस सेमिनार से सभी कैडेट्स लाभान्ति हुए तथा उन्होनें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली।
14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी, कर्नल परमेस्वर्ण  और प्रशासनिक अध्किारी कर्नल सुरेश चैध्री की अगुवानी में यह सेमिनार सम्पन्न हुआ। काॅलेज की एन सी सी आॅपिफसर लेप्टिनेंट निधि सैनी, एस डी सी सैकन्डरी स्कूल की केयर टेकर कुú रजनी एवं उनके कैडेट्स ने इस सेमिनार को सपफल बनाने में अपना योगदान दिया।