हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज में आर्ट आॅफ लिविंग ने सिखाई बिना तनाव के जीवन जीने की कला

यमुनानगर। हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज में आर्ट आॅफ लिविंग संस्था द्वारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री श्री रविशंकर जी के शांति के सिद्वांत पर आधारित था। संस्था के टीचर श्री दक्ष और श्री अतुल ने बच्चों को बिना तनाव के जीवन जीने की कला का ज्ञान दिया। इसमें हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रथम वर्ष के बी.टैक., बिज़नेस एडमिनिस्टेशन के छात्रों ने भाग लिया। उन्हें बताया गया कि जब तक हमारे पास तनाव मुक्त मन और हिंसा रहित समाज न हो, तब तक हम विश्व शांतिस्थापित नहीं कर सकते।
IMG 20181006 WA0031इस कार्यक्रम में बच्चों को श्वास तकनीक, ध्यान और योग की भी जानकारी दी गई। इससे बच्चे आने वाले जीवन को तनाव रहित व्यतीत कर सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए काॅलेज के प्रिंसीपल डा. कुलदीप सिंह, रजिस्टार मैडम प्रतिभा तथा डीन अकादमिक इंजी. मनप्रीत सिंह ने संस्था के टीचर श्री दक्ष और श्री अतुल का धन्यवाद किया।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleडीएवी गल्र्स कॉलेज में हुई गांधी संस्मरण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
Next articleईमानदार व्यापारी व उद्योगपति पिस रहा है, भ्रष्ट अधिकारी रात दिन रिश्वत लेकर मालामाल हो रहा है : बजरंग गर्ग