Home स्कूल | कॉलेज महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी में आयोजित हैकथन कार्यक्रम में हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज के स्‍टूडेंट़स ने जीता सेकेंड प्राइज

महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी में आयोजित हैकथन कार्यक्रम में हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज के स्‍टूडेंट़स ने जीता सेकेंड प्राइज

0
महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी में आयोजित हैकथन कार्यक्रम में हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज के स्‍टूडेंट़स ने जीता सेकेंड प्राइज

यमुनानगर। महर्षि मारकण्डेश्वर यूनिवर्सिटी, मुलाना में दो दिवसीय कार्यक्रम हैकथन आयोजित किया गया। इसमें हरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र अंकित नरवाल, सलोनी एवं तृतीय वर्ष के छात्र अमन काम्बोज, सिमरनजोत ने इलैक्शन मोनिटरिंग सिस्टम प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस एंड मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके क्रिमिनल डिटेक्शन, वोटर फेस रिकोग्निजे़शन, फर्जी वोट डिटेक्शन एंड रिमोट मोनिटरिंग आॅफ इलैक्शन यूज़िंग आई.पी. बेस्ड कैमरा तैयार किया।
Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulationsहरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को द्वितीय पुरूस्कार नकद रूपये 15,000/- प्रदान किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के प्रिंसीपल डा. कुलदीप सिंह, रजिस्टार मैडम प्रतिभा डीन अकादमिक इंजी. मनप्रीत सिंह तथा प्रोजेक्ट गाइड सहायक प्रोफेसर इंजी. बृजपाल काम्बोज ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।